{"_id":"5fff313e8ebc3e33df42f752","slug":"maharashtra-cm-uddhav-thackeray-is-consistent-to-change-name-of-cities","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस का विरोध मुख्यमंत्री ठाकरे पर बेअसर, ट्विटर पर उस्मानाबाद को लिखा 'धाराशिव'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कांग्रेस का विरोध मुख्यमंत्री ठाकरे पर बेअसर, ट्विटर पर उस्मानाबाद को लिखा 'धाराशिव'
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 13 Jan 2021 11:13 PM IST
विज्ञापन
उद्धव ठाकरे
- फोटो : twitter.com/CMOMaharashtra
विज्ञापन
महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने का मामले में कांग्रेस के कड़े विरोध का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कोई असर नहीं पड़ा है। मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर लिखने के बाद बुधवार को मराठवाड़ा के उस्मानाबाद जिले का धाराशिव के रूप में उल्लेख किया गया है।
Trending Videos
दरअसल, बुधवार को कैबिनेट की बैठक में उस्मानाबाद जिले में मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उस्मानाबाद को धाराशिव लिखकर ट्वीट किया गया। हालांकि कांग्रेस पहले से ही शहरों का नाम बदलने का विरोध कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन मुख्यमंत्री ठाकरे का यह ट्वीट साफ बताता है कि वह औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिले का नाम बदलने के अपने रुख पर कायम हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या अध्यक्षतेखाली झालेल्या मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत आज पुढीलप्रमाणे निर्णय घेण्यात आले.#मंत्रिमंडळनिर्णय @AmitV_Deshmukh pic.twitter.com/9HnFkBMfes
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) January 13, 2021
इससे पहले हुए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद औरंगाबाद को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से संभाजीनगर के रूप में ट्वीट किया गया था। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि शहर का नाम बदलने से विकास नहीं होता। कांग्रेस इस नामकरण के खिलाफ है।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि औरंगजेब कोई सेकुलर नहीं था। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे लंबे समय से उस्मानाबाद को संभाजीनगर कहते थे। अब औरंगाबाद के बाद उस्मानाबाद के नामांतरण को लेकर एक बार फिर महाविकास आघाड़ी सरकार में विवाद बढ़ने की संभावना है।