{"_id":"6513f9944cc7c635630c16c7","slug":"maharashtra-news-and-updates-history-sheeter-attacks-police-constable-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र: छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, कॉन्स्टेबल को पत्थर-लातें मारकर किया घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र: छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, कॉन्स्टेबल को पत्थर-लातें मारकर किया घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महाराष्ट्र
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 27 Sep 2023 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिसवालों पर आक्रमक हो गया और उसने कांस्टेबल स्वप्निल शरद पवार को लात मार दिया। इसके बाद उसने कांस्टेबल पर पत्थर से वार भी किया।

MUMBAI POLICE
- फोटो : social media

Trending Videos
विस्तार
मुंबई में एक 40 वर्षीय हिस्ट्री शीटर ने पुलिस पर हमला कर दिया। उसने पुलिस पर हमला तब किया, जब पुलिस उसे छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार करने आई थी। खुफिया जानकारी के आधार पर बोरिबली पुलिस की एक टीम मंगलवार को रत्नाबाई चॉल में आरोपी महेश मोहन शेट्टी उर्फ कोलू को पकड़ने पहुंची थी।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिसवालों पर आक्रमक हो गया और उसने कॉन्स्टेबल स्वप्निल शरद पवार को लात मार दिया। इसके बाद उसने कॉन्स्टेबल पर पत्थर से वार भी किया। हालांकि, पुलिस आरोपी के ऊपर काबू पाने में कामयाब रही और उसे बोरिबली पुलिस स्टेशन लेकर आई।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उनके काम के दौरान रोकने और हमला करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके ऊपर इसके अलावा अन्य मामला भी दर्ज है, जिसमें अपहरण और यौन शोषण भी शामिल है।
विज्ञापन
Trending Videos
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिसवालों पर आक्रमक हो गया और उसने कॉन्स्टेबल स्वप्निल शरद पवार को लात मार दिया। इसके बाद उसने कॉन्स्टेबल पर पत्थर से वार भी किया। हालांकि, पुलिस आरोपी के ऊपर काबू पाने में कामयाब रही और उसे बोरिबली पुलिस स्टेशन लेकर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उनके काम के दौरान रोकने और हमला करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके ऊपर इसके अलावा अन्य मामला भी दर्ज है, जिसमें अपहरण और यौन शोषण भी शामिल है।