सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Political Update Vidhan sabha Speaker Rahul Narvekar said action will take after Investigation

Maharashtra: ‘एनसीपी सत्ता में है या नहीं, जांच के बाद करेंगे फैसला’ महाराष्ट्र की सियासत पर बोले नार्वेकर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Wed, 05 Jul 2023 05:58 AM IST
सार

अजित पवार ने अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। उनका कोई विकल्प नहीं है।

विज्ञापन
Maharashtra Political Update Vidhan sabha Speaker Rahul Narvekar said action will take after Investigation
राहुल नार्वेकर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में छिड़े सियासी घमासान के बीच विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मंगलवार को कहा, एनसीपी का कौन सा गुट असली है यह तय करना होगा। उन्होंने कहा, मेरे पास कुछ याचिकाएं आई हैं। पहले विधानसभा सचिव अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे। उसके बाद हम इस मामले में विचार कर फैसला करेंगे।

Trending Videos

फैसले में जल्दबाजी नहीं करना चाहता
विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा, सोमवार को हमारे पास एनसीपी के दोनों गुट से आवेदन आए हैं। लेकिन, पार्टी में विभाजन की कोई याचिका नहीं मिली है। इस फैसले में जल्दबाजी नहीं करना चाहता। लेकिन निर्णय लेने में देरी भी नहीं करना है। हमें यह फैसला करना होगा कि एनसीपी सत्ता में है या नहीं। हमें यह भी देखना है कि एक राजनीतिक दल के रूप में एनसीपी का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है। हमारी कोशिश है कि जल्दबाजी में किसी दल के साथ अन्याय न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

शरद पवार गुट ने अपने भतीजे अजीत पवार समेत मंत्रीपद की शपथ लेने वाले 8 विधायकों को अपात्र करार दने के लिए आवेदन किया है। वहीं, अजीत पवार गुट ने शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जयंत पाटिल और नए विपक्ष के नेता व सचेतक बनाए गए जितेन्द्र आव्हाड को अपात्र घोषित करने का आवेदन विधानसभा अध्यक्ष को दिया है।

मोदी जैसा कोई और नेता नहीं : अजित पवार
अजित पवार ने अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। उनका कोई विकल्प नहीं है। अजित पवार ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर दौरे के कारण मंत्रियों के विभागों की घोषणा तत्काल नहीं की जाएगी। दोनों नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगवानी करने गए हैं। वहां जा रहे हैं। राष्ट्रपति मंगलवार शाम को नागपुर पहुंची है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के कुछ सदस्यों के नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा, हमने मिलकर काम करने का फैसला किया है। असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगवले ने कहा, अजीत गुट के साथ सामंजस्य बनाकर चलना होगा। हमें एक रोटी मिलनी थी लेकिन अब आधे में ही काम चलाना होगा।

नए दफ्तर में दरवाजा तोड़कर पहुंचे अंदर
उपमुख्यमंत्री अजित पवार दोपहर करीब 12 बजे दक्षिण मुंबई में सरकारी बंगला नंबर ए-5 में नए दफ्तर का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन कार्यकर्ता 11 बजे ही पहुंच गए। दरवाजा बंद था। पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी का इंतजार किए बिना बारिश में भीगने से बचने के लिए कार्यकर्ता दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। कैबिनेट की बैठक के बाद अजित ने कार्यालय का उद्घाटन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed