{"_id":"650d4b7c04f2b788f50f43ff","slug":"man-tried-to-open-guwahati-agartala-indigo-flight-emergency-door-arrested-depression-patient-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"त्रिपुरा: विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने बताया आरोपी डिप्रेशन का शिकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
त्रिपुरा: विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने बताया आरोपी डिप्रेशन का शिकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 22 Sep 2023 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने बताया, बिश्वजीत ने कबूल किया है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त है और विमान से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था।

Guwahati-Agartala Indigo Flight
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
गुवाहटी अगरतला इंडिगो विमान के बीच उड़ान में आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति अवसाद (डिप्रेशन) का शिकार है और विमान से कूदने की कोशिश कर रहा था। पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया का रहने वाला 41 वर्षीय बिश्वाजीत देबाथ को पुलिस ने विमान में सैकड़ों लोगों की जिंदगी को जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने इस दौरान विमान के क्रू सदस्यों से हाथापाई भी की। हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने बताया, 'बिश्वजीत ने कबूल किया है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त है और विमान से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।'
आरोपी गुरुवार को दोपहर के एक बजे विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था। उस समय विमान महाराजा बीर विक्रम एयरपोर्ट के रनवे से 15 मील की दूरी पर उड़ान भर चुकी थी। इस दौरान विमान के क्रू के अलावा अन्य यात्री भी उसे आपातकालीन दरवाजा खोलने से रोक रहे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
आरोपी ने इस दौरान विमान के क्रू सदस्यों से हाथापाई भी की। हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने बताया, 'बिश्वजीत ने कबूल किया है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त है और विमान से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी गुरुवार को दोपहर के एक बजे विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था। उस समय विमान महाराजा बीर विक्रम एयरपोर्ट के रनवे से 15 मील की दूरी पर उड़ान भर चुकी थी। इस दौरान विमान के क्रू के अलावा अन्य यात्री भी उसे आपातकालीन दरवाजा खोलने से रोक रहे थे।