{"_id":"6336e4c4665a17784733de2d","slug":"modi-govt-amit-shah-approves-release-of-488-cr-state-disaster-mitigation-fund-to-up-punjab-goa-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"State Disaster Mitigation Fund: UP, पंजाब और गोवा को 488 करोड़ रुपये जारी, केंद्रीय गृह मंत्री ने दी मंजूरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
State Disaster Mitigation Fund: UP, पंजाब और गोवा को 488 करोड़ रुपये जारी, केंद्रीय गृह मंत्री ने दी मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 30 Sep 2022 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार
इन शमन निधियों का उपयोग स्थानीय स्तर पर समुदाय आधारित हस्तक्षेप को शामिल करते हुए शमन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए किया जाना है, जो आपदाओं से जोखिम को कम करेगा और पर्यावरण के अनुकूल बस्तियों और आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

अमित शाह
- फोटो : PTI
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2021-22 के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा को राज्य आपदा शमन कोष (SDMF) के केंद्रीय हिस्से के रूप में 488 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए एसडीएमएफ के लिए 32,031 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा शमन कोष के लिए 13,693 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
इन शमन निधियों का उपयोग स्थानीय स्तर पर समुदाय आधारित हस्तक्षेप को शामिल करते हुए शमन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए किया जाना है, जो आपदाओं से जोखिम को कम करेगा और पर्यावरण के अनुकूल बस्तियों और आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने पिछले साल पांच फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर एनडीएमएफ का गठन किया था और राज्य सरकारों को अपने-अपने राज्यों में एसडीएमएफ स्थापित करने की सलाह दी थी। एसडीएमएफ और एनडीएमएफ के संचालन के लिए दिशानिर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
राजनाथ ने सात डीपीएसयू के कामकाज का रिव्यू किया
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) से बनी सात सरकारी रक्षा कंपनियों के कामकाज की समीक्षा की। जानकारी के मुताबिक, 2022-23 के वित्तीय वर्ष के लिए सात नए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSU) ने लगभग 17,000 करोड़ रुपये का संचयी बिक्री लक्ष्य रखा है। कंपनियों ने पिछले साल एक अक्तूबर से परिचालन शुरू किया था।