{"_id":"5e7429be8ebc3e75e104c41b","slug":"mp-political-crisis-supreme-court-directs-for-floor-test-in-assembly-know-majority-of-each-party","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमलनाथ सरकार गिरने के पूरे आसार, जानें किस पार्टी के पास हैं कितनी सीटें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कमलनाथ सरकार गिरने के पूरे आसार, जानें किस पार्टी के पास हैं कितनी सीटें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: Sneha Baluni
Updated Fri, 20 Mar 2020 08:02 AM IST
विज्ञापन
कमलनाथ-शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण की पूरी प्रक्रिया खत्म कर ली जाए। अदालत ने यह भी कहा है कि यदि बागी विधायक विधानसभा आना चाहते हैं तो कर्नाटक और मध्यप्रदेश के डीजीपी को उन्हें सुरक्षा देनी होगी। अदालत ने बहुमत परीक्षण की वीडियोग्राफी भी कराने को कहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि राज्य की विधानसभा में मौजूदा दलीय स्थिति क्या है।
Trending Videos
इससे पहले रंगपंचमी के दिन विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के छह विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। इसके बाद शुक्रवार शाम को 16 अन्य विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए हैं। लेकिन 22 इस्तीफे स्वीकार होने के बाद सदन में कांग्रेस की सदस्य संख्या 114 से घटकर 92 रह गई है। हालांकि कांग्रेस सरकार को सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जिसके बाद सदन में उसके पास 99 विधायकों का समर्थन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यप्रदेश विधानसभा की दलीय स्थिति और बहुमत के लिए आवश्यक सदस्य संख्या
20 मार्च को संख्या बल
कांग्रेस: 92
भाजपा: 107
बसपा: 2
सपा: 1
निर्दलीय: 4