मुकेश अंबानी ने रिटेल सेक्टर में लगाया बड़ा दांव, 24,713 करोड़ में खरीदा फ्यूचर ग्रुप का कारोबार
कोरोना काल में मुकेश अंबानी एक के बाद एक बड़ी डील किए जा रहे हैं। पिछले दिनों टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन क्षेत्र में कई मेगा डील करने के बाद मुकेश अम्बानी ने अब रिटेल सेक्टर में बड़ा सौदा किया है। उनकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने शनिवार को फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस 24 हजार 713 करोड़ में खरीद लिया है। इस मेगा डील से कंपनी की रिटेल कारोबार में स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी। भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस रिटेल अपने पांव मजबूत कर रहा है।
Reliance Retail to acquire retail, wholesale, logistics & warehousing businesses of Future Group for Rs 24,713 cr: regulatory filings
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
डील के तहत फ्यूचर ग्रुप कुछ कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) में मर्ज करेगा। इस योजना के अंतर्गत रिटेल और होलसेल उपक्रम को रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड में स्थानांतरित किया जाएगा।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, 'फ्यूचर ग्रुप के प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ-साथ उसके व्यावसायिक ईको सिस्टम को संरक्षित करने में हमें प्रसन्नता होगी। भारत में आधुनिक रिटेल के विकास में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें आशा है कि छोटे व्यापारियों, किराना स्टोर्स और बड़े उपभोक्ता ब्रांडों की सहभागिता के दम पर रिटेल सेक्टर में विकास की गति बनी रहेगी, हम देश भर में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'