सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mumbai Police arrested two suspects who shot Baba Siddiqui investigation start

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार; सुपारी किलिंग के एंगल पर भी जांच जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 12 Oct 2024 11:44 PM IST
सार

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बयान जारी किया है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने उन्हें बताया है कि दो कथित शूटरों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है। तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। सीएम शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
Mumbai Police arrested two suspects who shot Baba Siddiqui investigation start
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच करती मुंबई पुलिस - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक अभी भी फरार है। पकड़े गए संदिग्धों में एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के लिए 9MM की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, पुलिस मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Trending Videos


महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बयान जारी किया है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने उन्हें बताया है कि दो कथित शूटरों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है। तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। सीएम शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई। शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकले थे। इस बीच बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास सिद्दीकी को तीन गोली मारी गईं, जिनमें से दो पेट में और एक सीने में लगी। गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 



बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने की नाकाबंदी
एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, पुलिस ने पूरे मुंबई में नाकाबंदी कर दी है। 

बांद्रा पश्चिम सीट से तीन बार विधायक रह चुके बाबा
बाबा सिद्दीकी मुंबई में अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बाद में वे अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी राजनीति में सक्रिय हैं। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन का अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed