{"_id":"5ffd019f0a004006d211ea65","slug":"mumbai-s-famous-muchhad-paanwala-has-been-arrested-by-ncb","type":"story","status":"publish","title_hn":"ड्रग्स मामले में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक का बेटा गिरफ्तार ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ड्रग्स मामले में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक का बेटा गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 12 Jan 2021 07:25 AM IST
विज्ञापन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
विज्ञापन
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की धरपकड़ जारी है। एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक के बेटे रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दक्षिण मुंबई के केम्प कॉर्नर पर स्थित इस पान की दुकान पर बड़े सेलिब्रिटी के आने के कारण यह मशहूर है।
Trending Videos
अधिकारी ने बताया कि तिवारी को पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मुच्छड़ पानवाला पर आरोप है कि वह दुकान की आड़ में ड्रग्स बेचते हैं। दरअसल तिवारी का नाम तब उजागर हुआ, जब खार और बांद्रा इलाके में शनिवार को 200 किलोग्राम ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक ब्रिटिश नागरिक भी था। अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स में गांजा, आयातित भांग का एक प्रकार और मारिजुआना, जिनमें से कुछ अमेरिकी मादक पदार्थ भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। गिरफ्तार तीन लोगों में से एक की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयागराज के तिवारीपुर के निवासी हैं मुच्छड़ पानवाला
रामकुमार तिवारी के पिता जयशंकर तिवारी मूलरूप से प्रयागराज जिले के तिवारीपुर के निवासी हैं। वह बड़ी मूंछ रखते हैं, इसलिए यह दुकान मुच्छड़ पानवाला के नाम से मशहूर है। तिवारी ने पान की ऑनलाइन बिक्री के लिए वेबसाइट भी बनाई है। मुच्छड़ पानवाला की दुकान पर कोलकाता, मघई और बनारसी पान बेचे जाते हैं।