सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mumbai Studio Hostage Case Rohit wife who held children hostage reveal many secrets Police interrogate

Mumbai Studio Hostage Case: बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित की पत्नी खोलेगी कई राज, पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 05 Nov 2025 11:12 PM IST
सार

मुंबई के बंधक कांड में पुलिस अब मारे गए आरोपी रोहित आर्य की पत्नी अंजलि आर्य का बयान दर्ज करने जा रही है। अंजलि ने खुद बयान देने की इच्छा जताई है। यह वही मामला है जिसमें रोहित आर्य ने 19 लोगों को बंधक बना लिया था और बाद में पुलिस कार्रवाई में मारा गया था। 

विज्ञापन
Mumbai Studio Hostage Case Rohit wife who held children hostage reveal many secrets Police interrogate
आरोपी रोहित आर्य - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के पवई इलाके में 30 अक्तूबर को हुए बंधक कांड की जांच में एक अहम मोड़ आया है। पुलिस अब आरोपी और मारे गए रोहित आर्य की पत्नी अंजलि आर्य का बयान दर्ज करने की तैयारी में है। अधिकारियों ने बताया कि अंजलि ने अपना बयान देने की सहमति जताई है। इस घटना में रोहित आर्य ने 19 लोगों, जिनमें 17 बच्चे शामिल थे, को बंधक बना लिया था।
Trending Videos


मुंबई पुलिस के एक क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि रोहित आर्य के साले ने पुलिस को सूचित किया है कि उसकी बहन अंजलि आर्य बयान देने को तैयार हैं। आने वाले दो दिनों में उनका विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। जांच अधिकारी इस बयान को केस की दिशा तय करने में अहम मान रहे हैं, क्योंकि अंजलि घटना से पहले से ही अपने पति की मानसिक स्थिति और सरकारी परियोजना से जुड़ी नाराजगी के बारे में बात कर चुकी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोहित आर्य और सरकारी विवाद की पृष्ठभूमि
रोहित आर्य ने पिछले साल पुणे में भूख हड़ताल शुरू की थी। वहां उसने दावा किया था कि सरकार ने ‘स्वच्छता मॉनिटर’ प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने इन दावों को खारिज किया था। उस समय अंजलि ने मीडिया से कहा था कि उनके पति केवल अपने काम का बकाया भुगतान मांग रहे हैं। लेकिन जब भुगतान नहीं मिला, तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गए।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में भी ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, हनुमंत राव ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

घटना और जांच की मौजूदा स्थिति
पवई स्थित रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई बंधक घटना के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित आर्य को मार गिराया था। उस समय अंजलि अहमदाबाद में थीं। बाद में अंजलि के भाई ने मुंबई के जे.जे. अस्पताल से रोहित का शव लिया और अंतिम संस्कार पुणे में किया गया। इस मामले में अपराध शाखा की कई टीमें जांच कर रही हैं। अब तक दर्जनों लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें एक प्रत्यक्षदर्शी और वीडियोग्राफर रोहन आहेर भी शामिल हैं।

पुलिस जांच में क्या सबूत मिले?
पुलिस ने इस मामले में सहायक निरीक्षक अमोल वाघमारे, शिकायतकर्ता और पवई थाने के वरिष्ठ अधिकारी के बयान भी दर्ज किए हैं। हालांकि बंधक बनाए गए बच्चों के अभिभावकों और स्टूडियो में आए कलाकारों के बयान अभी बाकी हैं। जांच टीम ने स्टूडियो से कई वस्तुएं बरामद की हैं, जिनमें वह पिस्तौल शामिल है जिससे आर्य ने पुलिस को धमकाया था, कुछ रासायनिक बोतलें और कपड़े। इन सभी वस्तुओं को फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है ताकि घटना के तकनीकी पहलू स्पष्ट हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed