{"_id":"6475f207a6d34d46c503fd19","slug":"naval-investiture-ceremony-to-be-held-in-vizag-on-may-31-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Naval Investiture Ceremony: कल विशाखापत्तनम में आयोजित होगा नौसेना अलंकरण समारोह, पुरस्कारों का होगा वितरण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Naval Investiture Ceremony: कल विशाखापत्तनम में आयोजित होगा नौसेना अलंकरण समारोह, पुरस्कारों का होगा वितरण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 30 May 2023 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
नौसेना ने एक बयान में कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
नौसेना अलंकरण समारोह-2023 नौसेना बेस विशाखापट्टनम में 31 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब ‘नौसेना अलंकरण समारोह’ शाम को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में उन नौसेना कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने वीरतापूर्ण कार्यों, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धियों और उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है। नौसेना ने एक बयान में कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
पुरस्कारों का होगा वितरण
समारोह के दौरान 33 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें दो ‘नौसेना मेडल’(शौर्य), 13 ‘नौसेना मेडल’ (कर्त्तव्य के प्रति समर्पण), 16 ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ और दो ‘जीवन रक्षा पदक’ शामिल हैं। नौसेनाध्यक्ष, हथियार उन्नति और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान के लिए ‘लेफ्टिनेंट वी के जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल’ और उड़ान-सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए ‘कैप्टन रवि धीर मेमोरियल गोल्ड मेडल’ भी प्रदान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौसेना के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं
उन्होंने कहा कि परिचालन इकाइयों और तट इकाइयों के लिए इकाई उद्धरण भी प्रस्तुत किए जाएंगे। यह कार्यक्रम भारतीय नौसेना के कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक औपचारिक परेड के साथ शुरू होगा। अगर कोई इस कार्यक्रम को देखना चाहता है तो इसे भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा वहां आप पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।