Updates: भाजपा नेता पीताबास पांडा की हत्या के आरोपी बीजद नेता गिरफ्तार; कर्नाटक में पुलिस-गोतस्करों की मुठभेड़

बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को जगतसिंहपुर जिले में पार्टी कार्यकर्ता और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट रश्मि परिजा पर हुए हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि “महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा अस्वीकार्य है” और सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। परिजा पर सोमवार रात कथित रूप से हमला किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीजेडी नेताओं ने डीजीपी वाईबी खुरानिया को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा समर्थक थे, जिन्होंने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और लकड़ी के डंडे से हमला किया। बीजेडी का कहना है कि परिजा ने पहले भी अपनी सुरक्षा को लेकर कई शिकायतें की थीं, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। बीजेडी सांसद सुलता देव ने इसे “सभ्य समाज के लिए शर्मनाक घटना” बताते हुए कहा कि यह हमला परिजा को सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करने से रोकने की कोशिश है। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया।

राजस्थान में सड़क हादसा, तीन की मौत और आठ घायल
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार और यात्री टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो सड़क से नीचे खाई में जा गिरा, जिससे कई यात्री सड़क पर जा गिरे। हादसा सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मेगा हाईवे पर लालपुर उमरी गांव के पास हुआ। बताया गया कि टेम्पो सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें उन्नत इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि जहरीले कफ सिरप की बिक्री रोकने में भारत ने कुछ प्रगति की है, लेकिन अब भी काफी काम किया जाना बाकी है। संगठन के अधिकारी रुटेन्दो कुआना ने कहा, यह एक सतत प्रक्रिया है। भारत का बाजार बहुत बड़ा है, जहां हजारों निर्माता हैं और कई राज्यों में निगरानी की जरूरत है। कुआना ने बताया कि भारत ने निर्यातित सिरप की जांच को अनिवार्य किया है, लेकिन घरेलू बिक्री के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। दवाओं की जांच हर चरण में की जानी चाहिए। कुआना ने इसे नैतिक और आपराधिक जिम्मेदारी का मामला बताया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र मकवाना का मंगलवार को अहमदाबाद में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने बताया कि मकवाना 1973 से 1989 तक राज्यसभा सदस्य रहे। वह राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उप मुख्य सचेतक और सचिव थे। मकवाना 1980 से 1988 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य रहे। उन्होंने गृह, योजना, संचार, इस्पात एवं खान, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभागों का कार्यभार संभाला था।
तेलंगाना में एक कांस्टेबल की हत्या के आरोपी की मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने उन खबरों का संज्ञान लिया, जिनमें कहा गया था कि निजामाबाद जिले में हत्या आरोपी शेख रियाज (24) को सोमवार को पुलिस ने उस वक्त गोली मारी, जब उसने एक अस्पताल में एक कांस्टेबल की पिस्तौल छीनकर उस पर हमला करने की कोशिश की थी।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सरकारी भवन को उड़ाने की साजिश अमेरिका में बैठे एक गैंगस्टर के इशारे पर रची गई थी। ग्रेनेड के साथ सात अक्तूबर को पकड़े गए दो आरोपियों संदीप और गुरविंदर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। काम पूरा होने पर बड़ी रकम का वादा भी किया गया था। हालांकि वारदात से पहले ही दोनों आरोपी पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में विदेश में बैठे दो साजिशकर्ता पकड़ से बाहर हैं।
कर्नाटक में पुलिस की मवेशी तस्करों से मुठभेड़
भाजपा नेता पीताबास पांडा की हत्या के आरोप में बीजद नेता गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिवक्ता और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य पीताबास पांडा की 6 अक्टूबर को ब्रह्मनगर स्थित उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने कहा, 'पीताबास पांडा को खत्म करने के लिए 50 लाख रुपये का सौदा हुआ था, जिसमें से 10 लाख रुपये गोली चलाने वाले को दिए गए थे।'