सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 22nd Oct North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi

Updates: भाजपा नेता पीताबास पांडा की हत्या के आरोपी बीजद नेता गिरफ्तार; कर्नाटक में पुलिस-गोतस्करों की मुठभेड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 22 Oct 2025 03:39 PM IST
विज्ञापन
News Updates 22nd Oct North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को जगतसिंहपुर जिले में पार्टी कार्यकर्ता और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट रश्मि परिजा पर हुए हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि “महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा अस्वीकार्य है” और सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। परिजा पर सोमवार रात कथित रूप से हमला किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीजेडी नेताओं ने डीजीपी वाईबी खुरानिया को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा समर्थक थे, जिन्होंने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और लकड़ी के डंडे से हमला किया। बीजेडी का कहना है कि परिजा ने पहले भी अपनी सुरक्षा को लेकर कई शिकायतें की थीं, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। बीजेडी सांसद सुलता देव ने इसे “सभ्य समाज के लिए शर्मनाक घटना” बताते हुए कहा कि यह हमला परिजा को सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करने से रोकने की कोशिश है। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया।

Trending Videos


राजस्थान में सड़क हादसा, तीन की मौत और आठ घायल
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार और यात्री टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो सड़क से नीचे खाई में जा गिरा, जिससे कई यात्री सड़क पर जा गिरे। हादसा सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मेगा हाईवे पर लालपुर उमरी गांव के पास हुआ। बताया गया कि टेम्पो सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें उन्नत इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कफ सिरप पर भारत को अभी बहुत कुछ करना बाकी : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि जहरीले कफ सिरप की बिक्री रोकने में भारत ने कुछ प्रगति की है, लेकिन अब भी काफी काम किया जाना बाकी है। संगठन के अधिकारी रुटेन्दो कुआना ने कहा, यह एक सतत प्रक्रिया है। भारत का बाजार बहुत बड़ा है, जहां हजारों निर्माता हैं और कई राज्यों में निगरानी की जरूरत है। कुआना ने बताया कि भारत ने निर्यातित सिरप की जांच को अनिवार्य किया है, लेकिन घरेलू बिक्री के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। दवाओं की जांच हर चरण में की जानी चाहिए। कुआना ने इसे नैतिक और आपराधिक जिम्मेदारी का मामला बताया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र मकवाना का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र मकवाना का मंगलवार को अहमदाबाद में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने बताया कि मकवाना 1973 से 1989 तक राज्यसभा सदस्य रहे। वह राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उप मुख्य सचेतक और सचिव थे। मकवाना 1980 से 1988 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य रहे। उन्होंने गृह, योजना, संचार, इस्पात एवं खान, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभागों का कार्यभार संभाला था।

कांस्टेबल हत्या के आरोपी की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने तलब की रिपोर्ट
तेलंगाना में एक कांस्टेबल की हत्या के आरोपी की मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने उन खबरों का संज्ञान लिया, जिनमें कहा गया था कि निजामाबाद जिले में हत्या आरोपी शेख रियाज (24) को सोमवार को पुलिस ने उस वक्त गोली मारी, जब उसने एक अस्पताल में एक कांस्टेबल की पिस्तौल छीनकर उस पर हमला करने की कोशिश की थी।

अमेरिका में रची गई थी हरियाणा में सरकारी भवन को उड़ाने की साजिश
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सरकारी भवन को उड़ाने की साजिश अमेरिका में बैठे एक गैंगस्टर के इशारे पर रची गई थी। ग्रेनेड के साथ सात अक्तूबर को पकड़े गए दो आरोपियों संदीप और गुरविंदर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। काम पूरा होने पर बड़ी रकम का वादा भी किया गया था। हालांकि वारदात से पहले ही दोनों आरोपी पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में विदेश में बैठे दो साजिशकर्ता पकड़ से बाहर हैं।

कर्नाटक में पुलिस की मवेशी तस्करों से मुठभेड़ 

कर्नाटक के मंगलूरू में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस अधिकारियों ने कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति ने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम दक्षिण कन्नड़ जिले की पुत्तूर तालुका में हुई, जब आरोपी, जिसकी पहचान केरल के कासरगोड निवासी अब्दुल्ला (40) के रूप में हुई है, एक वाहन में दस मवेशियों को ले जा रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो अब्दुल्ला ने कथित तौर पर गाड़ी की गति बढ़ा दी, जिसके बाद लगभग 10 किलोमीटर तक उसका पीछा किया गया। पीछा करने के दौरान, उसने कथित तौर पर पुलिस जीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उप-निरीक्षक ने गोतस्कर के वाहन पर गोली चलाई और हमले में एक गोली अब्दुल्ला के पैर में लगी। उसे तुरंत इलाज के लिए मंगलूरू के वेनलॉक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उसके साथ मौजूद एक अन्य संदिग्ध भागने में सफल रहा।
 

भाजपा नेता पीताबास पांडा की हत्या के आरोप में बीजद नेता गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने भाजपा नेता पीताबास पांडा की हत्या के आरोप में बरहामपुर के पूर्व विधायक और बीजद के गंजम जिला अध्यक्ष बिक्रम पांडा समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया। बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने संवाददाताओं को बताया कि यह हत्या राजनीतिक दुश्मनी, व्यक्तिगत दुश्मनी और आर्थिक नुकसान का नतीजा थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बरहामपुर के पूर्व मेयर सिबा शंकर दास (पिंटू), पार्षद मलय बिशोयी और पांडा के सहयोगी मदन दलेई शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य पीताबास पांडा की 6 अक्टूबर को ब्रह्मनगर स्थित उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने कहा, 'पीताबास पांडा को खत्म करने के लिए 50 लाख रुपये का सौदा हुआ था, जिसमें से 10 लाख रुपये गोली चलाने वाले को दिए गए थे।'

कर्नाटक के विजयपुरा में महसूस हुए भूकंप के झटके

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने बताया कि बुधवार को विजयपुरा जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। केंद्र ने आगे कहा कि समुदाय को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम हैं। केएसएनडीएमसी ने एक बयान में कहा कि भूकंप सुबह 07:43:38 बजे आया और इसका केंद्र विजयपुरा जिले के बसवना बागेवाड़ी तालुक की यारानाल ग्राम पंचायत के हट्टरकीहल गांव से 2.5 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में, 5 किलोमीटर की गहराई में था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed