सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Northeast monsoon intensifies in Tamil Nadu, eight districts on red alert

Weather: तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून तेज, आठ जिलों में रेड अलर्ट; चेन्नई सहित कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट

एजेंसी, चेन्नई Published by: लव गौर Updated Wed, 22 Oct 2025 07:40 AM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून के सक्रिय होते ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट’ और चेन्नई सहित कई इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

Northeast monsoon intensifies in Tamil Nadu, eight districts on red alert
उत्तर-पूर्व मानसून सक्रिय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून के सक्रिय होते ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट’ और चेन्नई सहित कई इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों के साथ  हालात की समीक्षा की और सभी जिलों में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
Trending Videos


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब स्पष्ट रूप ले िलया है। यह उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, करैकाल और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ रही है और अगले 24 घंटे में और मजबूत हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि विलुपुरम, कड्डलोर, मयिलादुथुरै, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई व रामनाथपुरम जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों के साथ पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, कल्लाकुरिची और कन्याकुमारी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित किया गया है। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलाधिकारियों से बात कर राहत शिविर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। एजेंसी
विज्ञापन
विज्ञापन


लगातार बारिश से धान की फसल बुरी तरह प्रभावित
दक्षिण तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में लगातार बारिश से धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। किसानों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के तुरंत बाद उत्तर-पूर्व मानसून शुरू होने से फसल कटाई का समय नहीं मिल पाया। काकनल्लूर गांव के किसान सुब्रमणियम ने कहा कि यदि बारिश जारी रही तो किसान भारी नुकसान झेलेंगे। राज्य में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है।

रोहतांग में बर्फबारी, शिमला में बादल छाए
शिमला। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। राजधानी शिमला में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम को 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई। ग्रांफू की तरफ भी चोटियों पर भी बर्फ गिरी। हालांकि, कुल्लू में मौसम दिनभर साफ रहा। बुधवार और बृहस्पतिवार को ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा की पहाड़ियों पर बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे ठंड में इजाफा होगा।

चंबा में बर्फ में दबकर 250 भेड़-बकरियों की मौत
होली (चंबा)। बड़ा भंगाल से होली होते हुए कांगड़ा की ओर 600 भेड़-बकरियों के साथ जा रहे भेड़पालकों पर चंबा के जरासू जोत में बर्फबारी कहर बनकर गिरी। इस दौरान बर्फ में दबने से करीब 250 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। दो भेड़पालक भी लंबे समय तक बर्फ के संपर्क में रहने के कारण आइस बर्न का शिकार हुए हैं। ये भेड़पालक जिला कांगड़ा के ग्वालटिक्कर के रहने वाले हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed