सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Operation Sindoortion of military personnel awarded gallantry awards is published in the Gazette of India.

ऑपरेशन सिंदूर:पाकिस्तान पर भारी पड़े हमारे जांबाज, वीरता पुरस्कारों से सम्मानित विजेताओं के प्रशस्ति पत्र जारी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: लव गौर Updated Wed, 22 Oct 2025 07:56 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य अभियानों में अदम्य साहस का परिचय देकर वीरता पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले सैन्य कर्मियों की प्रशस्ति को भारत के गजट में प्रकाशित किया है।

Operation Sindoortion of military personnel awarded gallantry awards is published in the Gazette of India.
कर्नल कोषांक लांबा, कर्नल सुशील बिष्ट, ग्रुप कैप्टन रणजीत - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य अभियानों में अदम्य साहस का परिचय देकर वीरता पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले सैन्य कर्मियों की प्रशस्ति को भारत के गजट में प्रकाशित किया है। इससे पता चलता है कि 15 अगस्त को सम्मानित किए गए इन अधिकारियों ने किस तरह के ऑपरेशनों को अंजाम देकर देश को जीत दिलाई। इनमें सेना, वायुसेना के अधिकारी शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में जिन कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय रहा, उनमें सेना से कर्नल कोषांक लांबा, लेफ्टि. कर्नल सुशील बिष्ट, वायु सेना से ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू (पायलट), ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी (पायलट), स्क्वाड्रन लीडर रिजवान मलिक, फ्लाइंग (पायलट) व स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह, फ्लाइंग (पायलट) शामिल हैं।
Trending Videos


प्रशस्ति पत्र के अनुसार कर्नल कोषांक लांबा ने ऑपरेशन सिंदूर में बेहद कम समय में विशेष उपकरणों के समूह की हवाई मार्ग से तैनाती को अंजाम दिया। उनकी यूनिट को उत्तरी कमान में सबसे महत्वपूर्ण आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर कार्रवाई का काम सौंपा गया था।  दुश्मन की गोलाबारी के बीच उनके दृढ़ नेतृत्व और बहादुरी के परिणामस्वरूप कई आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए। असाधारण वीरता के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी तरह कमांडिंग ऑफिसर के रूप में ले. कर्नल सुशील बिष्ट ने असाधारण साहस, नेतृत्व कुशलता का परिचय दिया। उन्होंने आतंकवादी शिविरों को पूरी तरह नष्ट कर अपनी यूनिट को शानदार सफलता दिलाई। उन्होंने उपग्रह से प्राप्त ताजा चित्रों  से सटीक लक्ष्य पर हमले के लिए गहन योजना बनाई। अंधेरे की आड़ में अपनी यूनिट को तेजी से तैनात किया। उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू और दुर्जेय लड़ाकू विमान से सुसज्जित उनके स्क्वाड्रन को ऑपरेशन सिंदूर में पूर्व निर्धारित लक्ष्य पर हमले के लिए चुना गया था। उनके स्क्वाड्रन ने लक्ष्यों पर सफल हमले किए। स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में, ग्रुप कैप्टन सिद्धू ने असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया। उन्होंने जान की परवाह किए बिना   पश्चिमी क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से हवाई अभियानों की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया। उन्हें भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। 

रिजवान ने शत्रु की वायु रक्षा प्रणाली के बीच नष्ट किए लक्ष्य
स्क्वाड्रन लीडर रिजवान मलिक (पायलट) ने आधी रात को मिशन के दौरान, बिना सुरक्षा वाले स्ट्राइक पैकेज के डिप्टी मिशन लीडर के रूप में उड़ान भरी और तय लक्ष्यों को नष्टों किया। दुश्मन ने इन लक्ष्यों को  अत्यधिक शक्तिशाली वायु रक्षा हथियार प्रणालियों से सुरक्षित बना रखा था। रिजवान को उनकी बहादुरी के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

सिद्धांत ने हवा में लिए बेहतरीन निर्णय
स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, तीन एसी फॉर्मेशन को एक तय लक्ष्य पर सटीक हमले का जिम्मा सौंपा गया था। इस ऑपरेशन में असाधारण उड़ान कौशल और उच्चतम स्तर की हवाई कुशलता की आवश्यकता थी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें दुश्मन देश की व्यापक नेटवर्क और एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली मौजूद थी, जिसमें लंबी और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल व अन्य हथियार शामिल थे। इसके बावजूद, सिद्धांत ने हवा में बेहतरीन निर्णय लिए और निर्धारित लक्ष्यों को नष्ट किया। उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed