{"_id":"6475d0b4996b992c2505f9f7","slug":"passenger-misbehaves-with-crew-member-in-air-india-flight-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: एयर इंडिया के विमान में यात्री ने क्रू मेंबर पर किया हमला, गालियां भी दीं; डीजीसीए से की गई शिकायत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India: एयर इंडिया के विमान में यात्री ने क्रू मेंबर पर किया हमला, गालियां भी दीं; डीजीसीए से की गई शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Tue, 30 May 2023 04:16 PM IST
विज्ञापन

एयर इंडिया
- फोटो : Social Media

Trending Videos
एयर इंडिया के एक विमान में एक बार फिर यात्री द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये घटना 29 मई को फ्लाइट AI882 में हुई। फ्लाइट गोवा से दिल्ली आ रही थी।
विज्ञापन
Trending Videos
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री ने बदतमीजी की। आरोपी यात्री ने चालक दल के सदस्यों को गालियां दीं। इतना ही नहीं उसने चालक दल के सदस्यों में से एक पर हमला भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी यात्री ने अपने खराब व्यवहार को जारी रखा। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल आरोपी यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है। हमने विमनन नियामक डीजीसीए को भी घटना की सूचना दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवक्ता ने कहा कि हमारे चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम यात्री के इस अनियंत्रित व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में, विमान में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं। इससे पहले, 10 अप्रैल को दिल्ली-लंदन की फ्लाइट में एक यात्री ने दो महिला केबिन क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी। जिसके बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आरोपी यात्री पर दो साल के लिए उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था। एयर इंडिया के केबिन क्रू सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी यात्री पंजाब का निवासी था, जिसका नाम जसकीरत सिंह पड्डा था।
बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नियमों के तहत असभ्य और आक्रामक व्यावहार करने वाले हवाई यात्री को अलग-अलग अवधि के लिए उड़ान प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।