सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi inaugurates Garvi Gujarat Bhawan and during that reminisces old times

पीएम मोदी ने गर्वी गुजरात भवन का किया उद्घाटन, याद आए पुराने दिन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Tue, 03 Sep 2019 10:13 AM IST
विज्ञापन
PM Narendra Modi inaugurates Garvi Gujarat Bhawan and during that reminisces old times
नरेंद्र मोदी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में गर्वी गुजरात भवन का उद्घाटन किया। इस गुजरात भवन को कांग्रेस मुख्यालय के सामने बनाया गया है। यह मौका उनके लिए थोड़ा भावुक करने वाला था क्योंकि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल याद आ गया। उद्घाटन के मौके पर वह 12-15 साल बाद कुछ लोगों से मिले।

Trending Videos


अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं आपमें से कुछ को 12-15 साल बाद देख रहा हूं। ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी गुजरात के लिए समर्पित कर दी। कोई भी आकर रिबन काट सकता था लेकिन मैं आभारी हूं कि मुझे यह मौका मिला और मैं आप सभी से मिल पाया।'
विज्ञापन
विज्ञापन

 



प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि सरकारी एजेंसियां परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की संस्कृति निभा रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस शानदार इमारत के निर्माण से जुड़े लोगों को समय से पहले काम पूरा करने के लिए बधाई देता हूं। मैं खुश हूं कि समय पर परियोजना पूरी करने की आदत सरकारी एजेंसियों में बढ़ रही है।' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार होने से गुजरात के विकास में आने वाली बाधाएं खत्म हो गई हैं। गर्वी गुजरात भवन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह मिनी गुजरात का छोटा सा मॉडल हो सकता है लेकिन ठीक उसी समय यह इस बात का सबूत है कि न्यू इंडिया में हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता का संगम करके आगे बढ़ सकते हैं। हम जमीन पर रहकर आसमान छूना चाहते हैं।' कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे।

नया गुजरात भवन की दो साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नींव रखी थी। भवन के अंदर 79 कमरों के साथ वीआइपी लाउंज, पब्लिक लाउंज और मल्टीपरपज हॉल बनाए गए हैं, जिसमें एक बार में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। जब मैं गुजरात में था तो डंके की चोट पर कहता था कि जिसका शिलान्यास मैं करता हूं उसका उद्घाटन भी मैं ही करता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed