सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Proposal for change in transport systems, disabled people will have ease in travelling

दिव्यांगों के लिए पहल: परिवहन प्रणालियों में बदलाव का प्रस्ताव; बस-ट्रेन में अनिवार्य होगी व्हीलचेयर की जगह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Sun, 15 Jun 2025 07:02 AM IST
सार

दिव्यांगो के लिए किए जाने वाले बदलावों में बसों और मेट्रो ट्रेनों में व्हीलचेयर के लिए अनिवार्य जगह, स्टेशनों पर सीढ़ी रहित शौचालय, समतल बोर्डिंग रैंप के साथ हवाई, रेल और सड़क परिवहन नेटवर्क में प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती शामिल हैं। 

विज्ञापन
Proposal for change in transport systems, disabled people will have ease in travelling
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : freepic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के दिव्यांगों के लिए अब कहीं भी सफर करना बेहद आसान हो जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने परिवहन प्रणालियों में बदलाव के लिए एक मसौदा तैयार किया है, जो दिव्यांगों के लिए परिवहन प्रणालियों को अधिक सुलभ बनाता है। 

Trending Videos

इन बदलावों में बसों और मेट्रो ट्रेनों में व्हीलचेयर के लिए अनिवार्य जगह, स्टेशनों पर सीढ़ी रहित शौचालय, समतल बोर्डिंग रैंप के साथ हवाई, रेल और सड़क परिवहन नेटवर्क में प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती शामिल हैं। डीईपीडब्ल्यूडी ने परिवहन और गतिशीलता क्षेत्र के लिए तैयार किए मसौदा सुगम्यता मानकों पर आम जनता और संबंधित हितधारकों से सुझाव और टिप्पणियां मांगी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये होंगे बदलाव...हर बस में दिव्यांगों के लिए चार सीट और बेल्ट जरूरी
मसौदे के अनुसार, बसों में लो-फ्लोर एंट्री, रैंप, सेफ्टी बेल्ट और व्हीलचेयर के लिए खास जगह होना अनिवार्य होगा। पीएम ई-बस सेवा और टाइप-3 इंटरसिटी बसों को भी परीक्षण किए गए लिफ्टों या ब्रिज रैंप के साथ फिर से तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही हर बस में सीमित गतिशीलता वाले लोगों के लिए कम से कम चार प्राथमिकता सीटें और सीट बेल्ट होना जरूरी होगा। मेट्रो और रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर रबर गैप फिलर और बोर्डिंग रैंप लगाए जाएंगे।


इसे भी पढ़ें- PM Modi: आज से तीन देशों की यात्रा पर पीएम, कनाडा में G-7 की बैठक में होंगे शामिल; इन देशों का भी करेंगे दौरा

हवाईअड्डों पर पार्किंग से चेक-इन तक बिना किसी सीढ़ी के पहुंचने की सुविधा, एयरोब्रिज में रैंप, विमानों में व्हीलचेयर के अनुकूल सीटें और विमान के अंदर चलने के लिए आइल चेयर उपलब्ध होनी चाहिए। मसौदे के दिशानिर्देश टैक्सी एग्रीगेटर और ई-रिक्शा पर भी लागू होंगे। इनमें से कुछ वाहनों को व्हीलचेयर-फ्रेंडली बनाना होगा और चालकों को प्रशिक्षित करना शामिल है।

इसे भी पढ़ें- जांच रिपोर्टों का हश्र: कई मामलों में निष्कर्ष पर सवाल, हवाई साबित हुई कार्रवाई; अहमदाबाद हादसे में क्या होगा?

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed