सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Protests violence in nepal shut Kathmandu airport impact Indian flights two IndiGo planes rerouted to Lucknow

Nepal: नेपाल में हिंसा के चलते काठमांडू एयरपोर्ट बंद, इंडिगो एयरलाइंस के दो विमानों को लखनऊ में उतारा गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 09 Sep 2025 04:41 PM IST
सार

प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के कुछ शीर्ष राजनीतिक नेताओं के आवासों में आग लगा दी, जिनमें प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी शामिल हैं। ओली ने मंगलवार को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और सेना उन्हें अज्ञात जगह पर ले गई है। पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए हैं

विज्ञापन
Protests violence in nepal shut Kathmandu airport impact Indian flights two IndiGo planes rerouted to Lucknow
नेपाल में हिंसा जारी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के चलते काठमांडु एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। काठमांडु एयरपोर्ट बंद होने के चलते नेपाल जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के दो विमानों को लखनऊ में उतारा गया। नेपाल के विमानन प्राधिकरण के अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि नेपाल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे काठमांडु एयरपोर्ट को खराब दृश्यता के चलते बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन के चलते इलाके में आग और धुआं निकल रहा है। 
Trending Videos


कई उड़ानें अटकी
फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम पर उपलब्ध ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, इंडिगो की दो उड़ानें - 6E1153 (दिल्ली से काठमांडू) और 6E1157 (मुंबई-काठमांडू) नेपाल की राजधानी त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुकी हुई हैं और मंज़ूरी का इंतजार कर रही हैं। भारत से नेपाल जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं। एअर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर चलने वाली तीन उड़ानों (AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218) को रद्द कर दिया। सोमवार को नेपाल के काठमांडू में युवा पीढ़ी के नेतृत्व में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। सरकार द्वारा इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और एक्स सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ हिंसा भड़की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- भारत के सभी पड़ोसी देशों में अस्थिरता की आग: कहीं सेना का शासन, कहीं साल भर से चुनाव नहीं; अब नेपाल में अशांति

कई नेताओं के घरों में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के कुछ शीर्ष राजनीतिक नेताओं के आवासों में आग लगा दी, जिनमें प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी शामिल हैं। ओली ने मंगलवार को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और सेना उन्हें अज्ञात जगह पर ले गई है। पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए हैं। राजधानी और अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और काठमांडू के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले सोमवार को प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए थे। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 20 प्रदर्शनकारी मारे गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed