{"_id":"676214ad3849aec2c6027763","slug":"rahul-narvekar-suggested-to-maharashtra-govt-mosques-and-churches-can-also-come-under-government-control-2024-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: सरकारी नियंत्रण में आ सकते हैं मस्जिद-चर्च, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने सरकार को दिया सुझाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: सरकारी नियंत्रण में आ सकते हैं मस्जिद-चर्च, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने सरकार को दिया सुझाव
सुरेन्द्र मिश्र, अमर उजाला
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 18 Dec 2024 05:48 AM IST
सार
प्रसिद्ध स्वयंभू सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट (प्रभादेवी) संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को संविधान के प्रावधानों के अनुसार अन्य धर्मों पर भी वही सिद्धांत लागू करने पर विचार करना चाहिए। मंत्री जयकुमार रावल ने उन्हें इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में अब मंदिरों की तरह मस्जिद और चर्च भी सरकार के नियंत्रण में आ सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मंगलवार को राज्य सरकार को यह सुझाव दिया। मंत्री जयकुमार रावल ने उन्हें इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
दरअसल, विधानसभा में फडणवीस सरकार ने प्रभादेवी स्थित प्रसिद्ध स्वयंभू सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट (प्रभादेवी) संशोधन विधेयक 2024 पेश किया था। नार्वेकर ने विधेयक पर मतदान भी कराया। विधेयक पर चर्चा के दौरान नार्वेकर ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को संविधान के प्रावधानों के अनुसार अन्य धर्मों पर भी वही सिद्धांत लागू करने पर विचार करना चाहिए। मंत्री जयकुमार रावल ने उन्हें इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि अगर सरकार सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टियों की संख्या 9 से बढ़ाकर 15 करने का फैसला करती है, तो इसमें विपक्षी दल के सदस्यों को भी शामिल किया जाना चाहिए। फिलहाल, शिवसेना के सदा सरवणकर ट्रस्ट के अध्यक्ष और मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी कोषाध्यक्ष हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच वर्ष हुआ सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की समिति का कार्यकाल
सिद्धिवनायक मंदिर ट्रस्ट का कार्यकाल अब 3 साल से बढ़ाकर 5 साल हो गया। संशोधित विधेयक के तहत ट्रस्ट की कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष और एक समिति के गठन का प्रावधान है, जिसकी संख्या 15 से अधिक नहीं होगी। यह संशोधन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, विभिन्न योजनाओं को लागू करने, ट्रस्ट के प्रभावी प्रबंधन और सुशासन को सक्षम करने के उद्देश्य से किया गया।