सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Shaheen bagh: delhi mcd trying to copy the Yogi Adityanath bulldozer model, but BJP is not getting success here

दलों को रास आ रहा शाहीन बाग का विवाद!: बुलडोजर तो आ गया, लेकिन दिल्ली में क्यों नहीं मिल रही योगी आदित्यनाथ के इस मॉडल को कामयाबी?

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Tue, 10 May 2022 12:11 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि शाहीन बाग के सभी निवासियों और व्यवसायियों ने अपनी-अपनी संपत्तियों के सामने से उस निर्माण को हटा दिया है, जिसे कथित तौर पर अवैध निर्माण बताया जा रहा था। लेकिन इसके आगे सबके निर्माण पूरी तरह वैध हैं और उसे किसी भी कीमत पर नहीं तोड़ने दिया जाएगा...

विज्ञापन
Shaheen bagh: delhi mcd trying to copy the Yogi Adityanath bulldozer model, but BJP is not getting success here
शाहीन बाग में बुलडोजर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहीन बाग का बुलडोजर सभी राजनीतिक दलों को पसंद आ रहा है। भाजपा अवैध निर्माण ढहाने के बहाने अपनी राजनीति साधने की कोशिश कर रही है, तो आम आदमी पार्टी बुलडोजर कार्रवाई रोकने की कोशिश कर अपने समर्थकों में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में एक बार फिर सियासी जमीन तलाशती कांग्रेस को भी बुलडोजर खूब पसंद आया। उसके नेता शाहीन बाग में आम लोगों के साथ बुलडोजर के आगे लेट गए और अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई नहीं होने दी। पार्टी को उम्मीद है कि बुलडोजर के आगे लेटने से उसे दोबारा खड़ा होने में जरूर मदद मिलेगी।

Trending Videos


दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर मॉडल’ के नकल करने की कोशिशें तो खूब हो रही हैं, लेकिन भाजपा को यहां इसमें कामयाबी नहीं मिल रही है। जहांगीरपुरी में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय उसके आड़े आ गया, तो शाहीन बाग में लोगों के विरोध के कारण बुलडोजर को पीछे हटना पड़ा। अब भाजपा नेता स्वयं ही कहने लगे हैं कि केवल बुलडोजर लाने से बात नहीं बनेगी, उसके लिए योगी आदित्यनाथ जैसा साहस भी लाना पड़ेगा। इसके लिए कानूनी प्रावधानों के साथ सभी विकल्पों को आजमाने की रणनीति बनाई जा रही है। लेकिन यह स्पष्ट संकेत दिया जा रहा है कि भाजपा अपने 'मिशन' से पीछे नहीं हटेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब तक शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने की उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हुई हैं, लेकिन पार्टी को उम्मीद है कि अब शाहीन बाग में बुलडोजर चलाया गया, तो उसे रोकना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए मुमकिन नहीं होगा। भाजपा की यह उम्मीद सुप्रीम कोर्ट के उस बयान पर टिकी है जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने अवैध निर्माण ढहाने पर कोई रोक नहीं लगाई है।

यह केवल कुछ लोगों के रोजगार के छीने जाने की संभावना के कारण दिया गया तात्कालिक आदेश था। लेकिन यदि कहीं अवैध निर्माण हुआ है तो उस पर नियमों के अनुसार निगम कार्रवाई कर सकता है। सर्वोच्च न्यायालय की इस टिप्पणी के बाद सीपीआई (एम) के द्वारा अपनी याचिका को वापस लेने को भी भाजपा अपने पक्ष में जाता हुआ देख रही है।

कोई निर्माण अवैध नहीं

आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि शाहीन बाग के सभी निवासियों और व्यवसायियों ने अपनी-अपनी संपत्तियों के सामने से उस निर्माण को हटा दिया है, जिसे कथित तौर पर अवैध निर्माण बताया जा रहा था। लेकिन इसके आगे सबके निर्माण पूरी तरह वैध हैं और उसे किसी भी कीमत पर नहीं तोड़ने दिया जाएगा। विधायक के साथ भारी संख्या में जमा भीड़ ने बुलडोजर को आगे नहीं बढ़ने दिया और उसे बैरंग लौटना पड़ा।  

घुसपैठियों का साथ दे रही आम आदमी पार्टी

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने अमर उजाला से कहा कि स्वयं सर्वोच्च न्यायालय ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि दिल्ली में अवैध घुसपैठिए राजधानी में कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं। न्यायालय ने उन्हें देश से बाहर करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए इसी तरह की अवैध बस्तियों में छिपकर रहते हैं और गलत कार्य करते हैं। दिल्ली की कानून-व्यवस्था ठीक करने के लिए इन अवैध बस्तियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान ने जिस तरह जामिया नगर की अवैध बस्तियों में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुस्लिमों को पनाह दी है, उससे राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी दलों को दिल्ली की सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए अवैध लोगों को बाहर करने में न्यायालय और प्रशासन की मदद करनी चाहिए।

केवल राजनीति कर रही भाजपा- अनिल चौधरी

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा अवैध निर्माण ढहाने के नाम पर एक खास वर्ग को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। इससे देश के साथ-साथ दिल्ली में माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की इस कोशिश का पुरजोर विरोध करेंगे और बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होने देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed