{"_id":"5f580ba6a7a7322b663c4070","slug":"sushant-case-riya-chakravorty-arrested-big-bollywood-stars-on-ncb-radar","type":"story","status":"publish","title_hn":"ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े चेहरे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े चेहरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 09 Sep 2020 04:24 AM IST
विज्ञापन
रिया चक्रवर्ती
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पांच घंटे की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद रिया की सायन अस्पताल में मेडिकल और कोरोना की जांच कराई गई। इसके बाद रात करीब 8 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिया की कोर्ट में पेशी हुई। एनसीबी ने रिया की हिरासत नहीं मांगी, जिसके बाद उन्हें 21 सितंबर तक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एनसीबी का कहना है कि रिया से तीन दिन की पूछताछ में पुख्ता सुबूत मिले हैं। यह साफ हो चुका है रिया ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थी। वह भाई शौविक से ड्रग्स मंगाती भी थीं। रिया ने ज्यादातर आरोपों को कबूल कर लिया है, लेकिन खुद के ड्रग्स लेने की बात उन्होंने स्वीकार नहीं की है। उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिला है। इसके चलते एनसीबी ने उनकी रिमांड नहीं मांगी। मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले एनसीबी रिया के भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा व घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में हैं।
एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े चेहरे
रिया का मोबाइल, लैपटॉप को खंगालने पर एनसीबी को पता चला है कि वह 2017-2018 और 2019 में ड्रग्स मंडली में काफी एक्टिव थी। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड के करीब 25 सितारों के नाम लिए हैं। इतना ही नहीं, जांच एजेंसियों को रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बॉलीवुड की ड्रग मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट और एसएमएस मिले हैं जिसमें बॉलीवुड के बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं।
Trending Videos
एनसीबी का कहना है कि रिया से तीन दिन की पूछताछ में पुख्ता सुबूत मिले हैं। यह साफ हो चुका है रिया ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थी। वह भाई शौविक से ड्रग्स मंगाती भी थीं। रिया ने ज्यादातर आरोपों को कबूल कर लिया है, लेकिन खुद के ड्रग्स लेने की बात उन्होंने स्वीकार नहीं की है। उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिला है। इसके चलते एनसीबी ने उनकी रिमांड नहीं मांगी। मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले एनसीबी रिया के भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा व घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े चेहरे
रिया का मोबाइल, लैपटॉप को खंगालने पर एनसीबी को पता चला है कि वह 2017-2018 और 2019 में ड्रग्स मंडली में काफी एक्टिव थी। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड के करीब 25 सितारों के नाम लिए हैं। इतना ही नहीं, जांच एजेंसियों को रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बॉलीवुड की ड्रग मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट और एसएमएस मिले हैं जिसमें बॉलीवुड के बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं।