सब्सक्राइब करें

Telangana Election Result: तेलंगाना के सबसे अमीर 10 उम्मीदवारों में किसने मारी बाजी, किसको मिली शिकस्त; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 03 Dec 2023 09:48 PM IST
सार

Telangana Election Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्य में कांग्रेस ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। वहीं के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस हैट्रिक नहीं लगा पाई है। 

विज्ञापन
Telangana Election Result 2023 Top 10 Wealthiest Candidates Victory And Defeat in Assembly Election
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023। - फोटो : सोशल मीडिया

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्य में कांग्रेस ने वापसी की है। वहीं, के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हैट्रिक नहीं लगा पाई है। कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा को आठ सीटें मिली हैं। छह सीटों पर एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की। एक सीट पर भाकपा ने जीत हासिल की। राज्य की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। एग्जिट में कांग्रेस और बीआरएस के बीच सीधे मुकाबले का अनुमान जताया गया था। इन चुनावों में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले जिन शीर्ष दस उम्मीदवारों का सियासी भविष्य दांव पर लगा था, उनमें सात कांग्रेस, दो बीआरएस और एक भाजपा के उम्मीदवार शामिल थे। उनका प्रदर्शन कैसा रहा,आइए जानते हैं-

Trending Videos
Telangana Election Result 2023 Top 10 Wealthiest Candidates Victory And Defeat in Assembly Election
गद्दाम विवेकानंद। - फोटो : अमर उजाला।

गद्दाम विवेकानंद
मंचेरियल जिले की चेन्नूर (अनुसूचित जाति) सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गद्दाम विवेकानंद सबसे अमीर उम्मीदवारों में पहले नंबर पर थे। उन्हें कुल 87541 वोट मिले हैं। उन्होंने 37,515 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। विवेकानंद ने 2009 के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश की पेड्डापल्ली सीट से जीत हासिल की थी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 6,06,67,86,871 रुपये (606 करोड़ रुपये से ज्यादा) है, जिसमें 3,80,76,38,171 करोड रुपये की चल संपत्ति और 2,25,91,48,700 रुपये की अचल संपत्ति है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Telangana Election Result 2023 Top 10 Wealthiest Candidates Victory And Defeat in Assembly Election
कोमती रेड्डी - फोटो : अमर उजाला।

कोमती राज गोपाल रेड्डी
इस चुनाव में राज्य में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार कोमती राज गोपाल रेड्डी भी कांग्रेस पार्टी से थे। वह नालगोंडा की मुनुगोडे सीट से मैदान में थे। उन्हें कुल 119624 वोट मिले हैं। विरोधी उम्मीदवार को उन्होंने 40590 मतों से हराया है। उनकी कुल संपत्ति 4,58,39,39,115 रुपये (458 करोड़ रुपये से ज्यादा) की है। इसमें 3,01,55,35,078 रुपये की चल संपत्ति और 1,56,84,04,037 रुपये की अचल संपत्ति है।

Telangana Election Result 2023 Top 10 Wealthiest Candidates Victory And Defeat in Assembly Election
पोनगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी - फोटो : अमर उजाला।

पोनगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी
विधानसभा चुनाव में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार पोनगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने खम्मम जिले की पलायर सीट से चुनाव लड़ा। वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। उन्हें एक लाख 25 हजार से ज्यादा वोट के साथ जीत हासिल हुई है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 54 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। उनकी कुल संपत्ति 4,33,93,34,880 रुपये (433 करोड रुपये से ज्यादा) है।

विज्ञापन
Telangana Election Result 2023 Top 10 Wealthiest Candidates Victory And Defeat in Assembly Election
पइल्ला शेखर रेड्डी - फोटो : अमर उजाला।

पइल्ला शेखर रेड्डी
सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में बीआरएस के पइल्ला शेखर रेड्डी चौथे नंबर पर थे। वह यादाद्री भुवनगिरी जिले भोंगिर सीट से मैदान में थे। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस के कुमबम अनिल कुमार रेड्डी ने जीत दर्ज की है। उनकी कुल संपत्ति 2,27,51,86,867 रुपये (227 करोड़ रुपये से ज्यादा) है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed