सब्सक्राइब करें

Tajmahal: बदल रहा है ताजमहल का रंग, दीवार होता जा रहा हरा, जानिए क्या है इसकी वजह

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 03 Dec 2023 04:01 PM IST
विज्ञापन
Changing Colours Of Taj Mahal know why Taj is Turning Green
ताजमहल (हरा रंग सांकेतिक) - फोटो : Social media

दुनिया के सात अजूबों में फेमस ताजमहल की खूबसूरती देखते ही बनती है, यही कारण है कि इसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी हर समय बड़ी संख्या में भीड़ जमा रहती है। सफेद संगमरमर से बना ताजमहल चांद की रोशनी में बेहद खूबसूरत नजर आता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजमहल का सफेद संगमरमर बहुत दिनों तक सफेद नहीं रह जाएगा, ये ऐतिहासिक धरोहर अपना रंग बदल रही है। 



ये कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने इसको लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। बढ़ते प्रदूषण के कारण तो इन बेशकीमती संगमरमर को नुकसान हो ही रहा है साथ ही इन दीवारों पर एक कीड़ा पाया गया है, जिसके कारण इसका रंग सफेद से हरा होने की आशंका जताई जा रही है।

Trending Videos
Changing Colours Of Taj Mahal know why Taj is Turning Green
ताजमहल का रंग - फोटो : अमर उजाला

क्यों बदल रहा है रंग

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने ताजमहल परिसर में अध्ययन किया जिसमें पाया गया है कि ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को छोटे-छोटे से कीड़े से खतरा है, ये कीड़े संगमरमर का रंग बदल रहे हैं, जिसके कारण दीवार के कुछ हिस्से हरे होते जा रहे हैं।

साल 2015 में ही इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद से इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गोल्डी काइरोनॉमस नाम के ये कीड़े सर्वेक्षण और ताजमहल के रखरखाव टीम के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Changing Colours Of Taj Mahal know why Taj is Turning Green
ताजमहल - फोटो : iStock

गोल्डी काइरोनॉमस कीड़ों से खतरा

रिपोर्ट से पता चलता है कि गोल्डी काइरोनॉमस कीड़े गंदे और प्रदूषित पानी में पनपते हैं और इनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ती जाती है। एक मादा कीट एक बार में एक हजार अंडे दे सकती है इन कीटों के मल से ताजमहल के अलग-अलग हिस्से की दीवारें सफेद से हरी होने लगी हैं। यमुना नदी में मार्च-अप्रैल से सितम्बर-अक्टूबर बीच इन कीटों का खतरा अधिक देखा जाता रहा है।  

Changing Colours Of Taj Mahal know why Taj is Turning Green
ताजमहल का बदलता रंग - फोटो : अमर उजाला

ASI ने किया सर्वे

आगरा में ASI के अधीक्षक पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने मीडिया से एक बातचीत में कहा, एएसआई ताजमहल की सतह पर इन कीड़ों की बढ़ोतरी को रोकने के लिए लगातार अध्ययन कर रहा है। इन कीड़ों को पूरी तरह से खत्म करने में एक साल का वक्त लग सकता है। अध्ययनों में पाया गया है कि ये कीड़े 28 से 35 डिग्री का तापमान में अधिक तेजी से बढ़ते हैं। इनकी ब्रीडिंग साइकिल को कम करने के लिए दवाओं को प्रयोग में लाया जा रहा है।

विज्ञापन
Changing Colours Of Taj Mahal know why Taj is Turning Green
ताजमहल - फोटो : अमर उजाला

सुप्रीम कोर्ट ने भी जताई चिंता

गौरतलब है कि इस गंभीर समस्या को लेकर साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट में याचिकादायर कर चिंता जताई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी विश्व धरोहर के बदलते रंग चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी और स्मारक की देखरेख को लेकर गंभीरता बरतने की सलाह दी थी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed