सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Vismaya case: Kerala court convicts husband for dowry death, abetting suicide

Vismaya case: लालची पति की वजह से मेडिकल छात्रा ने लगाई थी फांसी, अब केरल की अदालत ने दी 10 वर्ष की कैद

पीटीआई, कोल्लम Published by: संजीव कुमार झा Updated Tue, 24 May 2022 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार

दहेज में एक एकड़ जमीन, टोयोटा की कार के बावजूद लालची पति को 10 लाख रुपये  चाहिए था। दहेज की राशि नहीं मिलने पर वह अपनी पत्नी को टॉर्चर करने लगा था।

Vismaya case: Kerala court convicts husband for dowry death, abetting suicide
विस्मया अपने पति के साथ - फोटो : Social media

विस्तार
Follow Us

केरल की कोल्लम कोर्ट ने मेडिकल की छात्रा विस्मया के पति को दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आज 10 वर्ष की कैद सुनाई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को अदालत ने आरोपी पति को दोषी ठहराया था। गौरतलब है कि छात्रा ने पिछले साल जून में अपने ससुराल में फांसी लगा ली थी। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) जी मोहनराज ने अदालत के बाहर जानकारी देते हुए कल कहा कि था अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 सुजीत केएन ने आईपीसी और दहेज निषेध अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत दहेज से संबंधित उत्पीड़न के अपराध के लिए पति को दोषी ठहराया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जानें क्या है मामला
मृत महिला के परिवार ने आरोप लगाया था कि लड़के को दहेज के रूप में एक एकड़ जमीन और एक टोयोटा यारिस कार दी गई थी, लेकिन महिला का पति इन सब के बावजूद 10 लाख रुपए की नकद राशि चाहता था। रकम नहीं मिलने पर वह मेरी बेटी को बहुत पीटता था। जिसके बाद विस्मया टूट गई और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


दोषी के लिए अधिकतम सजा की मांग करेगा अभियोजन पक्ष
विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि अभियोजन पक्ष और दोषी की ओर से दलीलें सुनने के बाद अदालत द्वारा मंगलवार को सजा सुनाए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष विस्मया के दोषी पति एस किरण कुमार के लिए अधिकतम संभव सजा की मांग करेगा। 

इन धाराओं के तहत हो सकती है सजा
आईपीसी की धारा 304बी के तहत दहेज हत्या के अपराध में न्यूनतम सात साल और अधिकतम उम्र कैद की सजा का प्रावधान है। आईपीसी की धारा 498 ए के तहत दहेज उत्पीड़न और आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में क्रमशः तीन साल और 10 साल की जेल की अधिकतम सजा होती है।

उनकी बेटी को न्याय मिला: विस्मया के पिता
वहीं विस्मया के पिता ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात की और कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष और जांच दल के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। अदालत के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा था कि सरकार ने मामले की जांच के लिए एक बहुत अच्छा जांच दल और एक बहुत अच्छा अभियोजक नियुक्त किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed