{"_id":"6472a555fdb7f22749036ef3","slug":"weather-update-rain-in-many-states-including-the-capital-delhi-today-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, आज तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, आज तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 28 May 2023 06:20 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रविवार को भी तेज हवा के साथ कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

बारिश
- फोटो : पीटीआई

Trending Videos
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे तापमान में भारी गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आई नमी के कारण मौसम के मिजाज में यह बदलाव आया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रविवार को भी तेज हवा के साथ कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।
विज्ञापन
Trending Videos
मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया, उत्तर-पश्चिमी भारत में 5 दिनों तक आंधी चलेगी। इसके अलावा अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। हमने यूपी समेत हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली-एनसीआर में सात डिग्री तक गिरा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह आंधी और गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 19.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह औसत से सात डिग्री कम है।