{"_id":"65ec78acd23caf7026097e3e","slug":"widow-of-indian-air-force-aviator-civil-engineer-become-army-officers-2024-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Army: वायुसेना पायलट की विधवा बनीं सेना अधिकारी, ओटीए में 184 अधिकारी कैडेटों ने पूरा किया प्रशिक्षण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Army: वायुसेना पायलट की विधवा बनीं सेना अधिकारी, ओटीए में 184 अधिकारी कैडेटों ने पूरा किया प्रशिक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Sat, 09 Mar 2024 08:28 PM IST
सार
यश्विनी के पति पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, विमान में उनके साथ देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत थे। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, उधगमंडलम के लिए कोयंबटूर के पास वायु सेना स्टेशन, सुलूर से उड़ान भरी थी।
विज्ञापन
भारतीय सेना (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बलिदान हुए भारतीय वायुसेना के एक पायलट की विधवा यश्विनी ढाका और किसान परिवार के एक सिविल इंजीनियर ने चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण पूरा किया।
पति की हो गई थी विमान हादसे में मौत
यश्विनी के पति पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, विमान में उनके साथ देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत थे। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, उधगमंडलम के लिए कोयंबटूर के पास वायु सेना स्टेशन, सुलूर से उड़ान भरी थी। लेकिन नीलगिरी की पहाड़ी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार यात्रियों की मौत हो गई। यश्विनी आर्मी ज्वाइन करने का लिया था फैसला। इस त्रासदी ने यश्विनी का जीवन बदल दिया और उन्होंने भी सेना ज्वाइन करने का फैसला किया। उन्होंने ओटीए में 184 अधिकारी कैडेटों के साथ अपना सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और सेना अधिकारी बन गईं।
अकादमी में सबसे कम उम्र के कैडेट शौर्यन थापा
ओटीए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने वालों अकादमी में सबसे कम उम्र (21 वर्ष) के कैडेट शौर्यन थापा भी शामिल हैं। शनिवार को पासिंग आउट परेड में उन्हें ओटीए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। शौर्यन अपने पिता कर्नल मोहित थापा के साथ 7/8 गोरखा राइफल्स की सेवा में शामिल होंगे।
कृषक परिवार की सरन्या बनी सेना अधिकारी
तमिलनाडु के इरोड जिले के कृषक परिवार की सरन्या एम भी सेना अधिकारी बन गईं। वह एक सिविल इंजीनियर हैं और अपने परिवार की पहली स्नातक हैं। उन्होंने एक आईटी फर्म में नौकरी ठुकराकर ओटीए के जरिए कमीशन अधिकारी बनने का विकल्प चुना।
Trending Videos
पति की हो गई थी विमान हादसे में मौत
यश्विनी के पति पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, विमान में उनके साथ देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत थे। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, उधगमंडलम के लिए कोयंबटूर के पास वायु सेना स्टेशन, सुलूर से उड़ान भरी थी। लेकिन नीलगिरी की पहाड़ी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार यात्रियों की मौत हो गई। यश्विनी आर्मी ज्वाइन करने का लिया था फैसला। इस त्रासदी ने यश्विनी का जीवन बदल दिया और उन्होंने भी सेना ज्वाइन करने का फैसला किया। उन्होंने ओटीए में 184 अधिकारी कैडेटों के साथ अपना सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और सेना अधिकारी बन गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकादमी में सबसे कम उम्र के कैडेट शौर्यन थापा
ओटीए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने वालों अकादमी में सबसे कम उम्र (21 वर्ष) के कैडेट शौर्यन थापा भी शामिल हैं। शनिवार को पासिंग आउट परेड में उन्हें ओटीए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। शौर्यन अपने पिता कर्नल मोहित थापा के साथ 7/8 गोरखा राइफल्स की सेवा में शामिल होंगे।
कृषक परिवार की सरन्या बनी सेना अधिकारी
तमिलनाडु के इरोड जिले के कृषक परिवार की सरन्या एम भी सेना अधिकारी बन गईं। वह एक सिविल इंजीनियर हैं और अपने परिवार की पहली स्नातक हैं। उन्होंने एक आईटी फर्म में नौकरी ठुकराकर ओटीए के जरिए कमीशन अधिकारी बनने का विकल्प चुना।