{"_id":"5954a8df4f1c1bb3328b4743","slug":"pope-francis-aide-charged-with-sexual-assault-in-australia","type":"story","status":"publish","title_hn":"पोप फ्रांसिस के सहयोगी पर ऑस्ट्रेलिया में तय हुआ बाल यौन शोषण का आरोप ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पोप फ्रांसिस के सहयोगी पर ऑस्ट्रेलिया में तय हुआ बाल यौन शोषण का आरोप
amarujala.com- Presented By- अभिषेक तिवारी
Updated Thu, 29 Jun 2017 01:09 PM IST
विज्ञापन

वैटिकन वित्त चीफ जॉर्ज पेल
- फोटो : social media
विज्ञापन
ऑस्ट्रलिया में पोप फ्रांसिस के सहायक व वैटिकन वित्त चीफ जॉर्ज पेल पर बाल यौन शोषण के अपराध तय किए गए हैं। मामले मेें पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कैथोलिक धर्म गुरू से पूछताछ की थी, तब उन्होंने इन आरोपों से खंडन किया था।

Trending Videos
जॉर्ज पेल पर अपराधिक आरोप तय होने की पुष्टि ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने बुधवार को की है। मामले में उपायुक्त शेन पैट्टन ने संवाददाताओं से कहा कि विक्टोरिया पुलिस ने चाइल्ड सेक्सुअल हमलों को लेकर जॉर्ज पेल पर कई अपराधिक आरोप तय किए हैं। बताते चलें कि कैथोलिक धर्म गुरू जॉर्ज पेल पर कई लोगों ने चाइल्ड सेक्सुअल हमले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पेट्टन ने कहा कि 76-वर्षीय कार्डिनल को 18 जुलाई को सुनवाई के लिए मेलबर्न की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होना है। आपको बता दें कि पेल को साल सतर के दशक में ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले ही 1966 में रोम का पादरी बनाया गया था। जिसके बाद वह देश के शीर्ष कैथोलिक अधिकारी बने।