सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Weather Changes in weather due to activation of new western disturbance possibility of drizzle

Rajasthan Weather: नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार, बूंदाबांदी की संभावना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sun, 22 Jan 2023 10:45 AM IST
सार

राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से राहत मिली है। लेकिन अब मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है।

विज्ञापन
Rajasthan Weather Changes in weather due to activation of new western disturbance possibility of drizzle
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है, लेकिन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिली है। सबसे ज्यादा सर्दी शेखावाटी अंचल में पड़ रही है। आगे नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं तो कई जगहों पर बादल छाए होने की वजह से बारिश की संभावना भी जताई गई है। 

Trending Videos


जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दरम्यान मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन जिलों में बारिश होने की संभावना...
मौसम परिवर्तन होने से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है। जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कई जगहों पर बारिश हो सकती है। साथ ही मावठ होने की भी संभावना जाहिर की गई है।

न्यूनतम तापमान...
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

हालांकि, रविवार को प्रदेश में कहीं पर भी किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। साथ आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। पिछले दिनों शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया था। लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed