{"_id":"692ca87894b2eabde10a23fa","slug":"cultural-news-kathua-news-c-201-1-knt1006-126744-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: संतों ने धर्म के प्रति सजग रहने और समाज में एकता बनाए रखने का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: संतों ने धर्म के प्रति सजग रहने और समाज में एकता बनाए रखने का दिया संदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ के मुखर्जी चौक के श्री रघुनाथ मंदिर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। शहर के मुखर्जी चौक स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए। संतों ने श्रद्धालुओं को धर्म के प्रति सजग रहने और समाज में एकता बनाए रखने का संदेश दिया। जनसमूह ने संतों के मार्गदर्शन और मुख्य वक्ता के विचारों को आत्मसात करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुरेंद्र ने कहा कि आज हिंदू धर्म पर विभिन्न प्रकार के आक्रमण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे समय में समाज को एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्होंने कहा, धर्म और संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब हम संगठित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। संतों ने भी धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे धार्मिक मूल्यों को अपनाएं और समाज में सद्भाव बनाए रखें। उनका कहना था कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है जो हमें सत्य, करुणा और सेवा की ओर अग्रसर करती है।
हिंदू सम्मेलन के संयोजक नरेश कुमार ने सभी संतों, मुख्य वक्ता और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है। नरेश कुमार ने सम्मेलन को समाज की जागरूकता और एकता का प्रतीक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। शहर के मुखर्जी चौक स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए। संतों ने श्रद्धालुओं को धर्म के प्रति सजग रहने और समाज में एकता बनाए रखने का संदेश दिया। जनसमूह ने संतों के मार्गदर्शन और मुख्य वक्ता के विचारों को आत्मसात करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुरेंद्र ने कहा कि आज हिंदू धर्म पर विभिन्न प्रकार के आक्रमण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे समय में समाज को एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्होंने कहा, धर्म और संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब हम संगठित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। संतों ने भी धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे धार्मिक मूल्यों को अपनाएं और समाज में सद्भाव बनाए रखें। उनका कहना था कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है जो हमें सत्य, करुणा और सेवा की ओर अग्रसर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू सम्मेलन के संयोजक नरेश कुमार ने सभी संतों, मुख्य वक्ता और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है। नरेश कुमार ने सम्मेलन को समाज की जागरूकता और एकता का प्रतीक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।