{"_id":"6947070680a3e325130efc63","slug":"hiranagar-news-court-complex-kathua-news-c-201-1-knt1009-127410-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: तीन मंजिला न्यायालय परिसर जनता को किया समर्पित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: तीन मंजिला न्यायालय परिसर जनता को किया समर्पित
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
हीरानगर में नए कोर्ट कांप्लेक्स का उद्घाटन करते हुए मुख्य न्यायधीश स्त्रोत सूचना विभाग
विज्ञापन
कठुआ। जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण पल्ली ने हीरानगर स्थित मुंसिफ कोर्ट परिसर का उद्घाटन किया गया।
लगभग 9.42 करोड़ की लागत से तीन मंजिला न्यायालय इमारत को पांच साल में तैयार किया गया। इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से करवाया गया।
नई न्यायालय इमारत में हर तरह की आधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। जिसमें एक मुंसिफ न्यायाधीश के कोर्ट रूम के अलावा पुस्तकालय, लिटिगेंट रूम, स्ट्रांग रूम, सभागार हॉल, मालखाना, सुरक्षा गार्ड रूम, मीटिंग हॉल, अभियोजन पक्ष कार्यालय सहित सभी तरह की व्यवस्था की गई है। इस तीन मंजिला इमरात में लिफ्ट की सुविधा भी प्रधान की गई।
शुक्रवार उद्घाटन समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीव कुमार और प्रशासनिक न्यायाधीश जिला कठुआ रजनीश ओसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश मौके पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आधुनिक न्यायिक ढांचे का निर्माण आम जनता तक न्याय को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आधारभूत संरचना जहां न्याय तक पहुंच को आसान बनाती है, वहीं न्याय की प्रभावी डिलीवरी देने में भी सहयोग करती है।
मुख्य न्यायाधीश ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए उम्मीद जताई कि नया कोर्ट कॉम्प्लेक्स आने वाले वर्षों तक वादकारियों और न्यायपालिका की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। उन्होंने सभी से इस सुविधा के संरक्षण और रखरखाव की सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। समारोह की शुरूआत करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश जतिंद्र सिंह जम्वाल ने मुख्य न्यायाधीश और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
इसके अलावा हीरानगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश गुप्ता ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का आभार जताते हुए न्यायालय के स्तर को वरिष्ठ सिविल जज तक उन्नत करने तथा अतिरिक्त सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग रखी।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरल एमके शर्मा, रजिस्ट्रार विजिलेंस राजीव गुप्ता, विधायक विजय शर्मा, जिला उपायुक्त राजेश शर्मा, डीआईजी शिव कुमार शर्मा और एसएसपी मोहिता शर्मा समारोह में उपस्थित रहे।
इसके अलावा रजिस्ट्रार आईटी उमेश शर्मा, बार एसोसिएशन कठुआ अध्यक्ष वाईसी कटोच सहित न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी और पैरा-लीगल वॉलंटियर्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन हीरानगर मुंसिफ लक्ष्य बडियाल के धन्यवाद से हुआ, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला डीएलएसए सचिव उर्वशी रैना ने किया।
Trending Videos
लगभग 9.42 करोड़ की लागत से तीन मंजिला न्यायालय इमारत को पांच साल में तैयार किया गया। इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से करवाया गया।
नई न्यायालय इमारत में हर तरह की आधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। जिसमें एक मुंसिफ न्यायाधीश के कोर्ट रूम के अलावा पुस्तकालय, लिटिगेंट रूम, स्ट्रांग रूम, सभागार हॉल, मालखाना, सुरक्षा गार्ड रूम, मीटिंग हॉल, अभियोजन पक्ष कार्यालय सहित सभी तरह की व्यवस्था की गई है। इस तीन मंजिला इमरात में लिफ्ट की सुविधा भी प्रधान की गई।
शुक्रवार उद्घाटन समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीव कुमार और प्रशासनिक न्यायाधीश जिला कठुआ रजनीश ओसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश मौके पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आधुनिक न्यायिक ढांचे का निर्माण आम जनता तक न्याय को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आधारभूत संरचना जहां न्याय तक पहुंच को आसान बनाती है, वहीं न्याय की प्रभावी डिलीवरी देने में भी सहयोग करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य न्यायाधीश ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए उम्मीद जताई कि नया कोर्ट कॉम्प्लेक्स आने वाले वर्षों तक वादकारियों और न्यायपालिका की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। उन्होंने सभी से इस सुविधा के संरक्षण और रखरखाव की सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। समारोह की शुरूआत करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश जतिंद्र सिंह जम्वाल ने मुख्य न्यायाधीश और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
इसके अलावा हीरानगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश गुप्ता ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का आभार जताते हुए न्यायालय के स्तर को वरिष्ठ सिविल जज तक उन्नत करने तथा अतिरिक्त सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग रखी।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरल एमके शर्मा, रजिस्ट्रार विजिलेंस राजीव गुप्ता, विधायक विजय शर्मा, जिला उपायुक्त राजेश शर्मा, डीआईजी शिव कुमार शर्मा और एसएसपी मोहिता शर्मा समारोह में उपस्थित रहे।
इसके अलावा रजिस्ट्रार आईटी उमेश शर्मा, बार एसोसिएशन कठुआ अध्यक्ष वाईसी कटोच सहित न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी और पैरा-लीगल वॉलंटियर्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन हीरानगर मुंसिफ लक्ष्य बडियाल के धन्यवाद से हुआ, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला डीएलएसए सचिव उर्वशी रैना ने किया।