{"_id":"6962aa06caea035aca008eaa","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1008-128060-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जारी की एडवाइजरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जारी की एडवाइजरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। पशुपालन विभाग ने सर्दी के प्रकोप से पशुओं को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे ठंड के मौसम में अपने पशुओं की विशेष देखभाल करें ताकि गंभीर बीमारियों और पशुओं की मौतों से बचा जा सके।
मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ युगल किशोर ने कहा है कि रात के समय पशु शेड को चारों ओर से ढकना चाहिए ताकि ठंडी हवा और पाला सीधे पशुओं को प्रभावित न करे। कमजोर, बीमार और नवजात पशुओं को बोरी या कपड़े से ढककर गर्म रखने की सलाह दी गई है। पशुओं के लिए सूखी और गर्म बिछावन जैसे भूसे का प्रयोग करें और उसे नियमित रूप से बदलते रहें। सर्दी में पशुओं को ठंडी जगहों पर रखने से बचें और आग या धुएं से भी सुरक्षित रखें। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए उन्हें मूंगफली, सरसों, सोयाबीन की खल और गुड़ का मिश्रण खिलाएं। साथ ही, अच्छे चारे और चारा भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुओं को समय पर कृमिनाशक दवा दें और एफएमडी, हैमरेजिक सेप्टीसीमिया, ब्लैक क्वार्टर जैसी बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण कराएं। उन्होंने पशुओं को दिन में कम से कम चार बार गुनगुना पानी पिलाने की सलाह दी गई है। विभाग ने कुछ सावधानियों को लेकर चेतावनी भी दी है। पशुओं को खुले में बांधकर या घूमने देना खतरनाक हो सकता है। कहा कि पशुओं को ठंडा पानी, चारा या भोजन न दें और शेड में नमी व धुएं से बचाव करें।
Trending Videos
मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ युगल किशोर ने कहा है कि रात के समय पशु शेड को चारों ओर से ढकना चाहिए ताकि ठंडी हवा और पाला सीधे पशुओं को प्रभावित न करे। कमजोर, बीमार और नवजात पशुओं को बोरी या कपड़े से ढककर गर्म रखने की सलाह दी गई है। पशुओं के लिए सूखी और गर्म बिछावन जैसे भूसे का प्रयोग करें और उसे नियमित रूप से बदलते रहें। सर्दी में पशुओं को ठंडी जगहों पर रखने से बचें और आग या धुएं से भी सुरक्षित रखें। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए उन्हें मूंगफली, सरसों, सोयाबीन की खल और गुड़ का मिश्रण खिलाएं। साथ ही, अच्छे चारे और चारा भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुओं को समय पर कृमिनाशक दवा दें और एफएमडी, हैमरेजिक सेप्टीसीमिया, ब्लैक क्वार्टर जैसी बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण कराएं। उन्होंने पशुओं को दिन में कम से कम चार बार गुनगुना पानी पिलाने की सलाह दी गई है। विभाग ने कुछ सावधानियों को लेकर चेतावनी भी दी है। पशुओं को खुले में बांधकर या घूमने देना खतरनाक हो सकता है। कहा कि पशुओं को ठंडा पानी, चारा या भोजन न दें और शेड में नमी व धुएं से बचाव करें।
विज्ञापन
विज्ञापन