{"_id":"6962a98e8be8b04c4307f99e","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1008-128087-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: महिलाओं ने हस्तनिर्मित उत्पादों से किया लोगों को आकर्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: महिलाओं ने हस्तनिर्मित उत्पादों से किया लोगों को आकर्षित
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
निर्मल कुमारीं
विज्ञापन
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाजार का आयोजन दूसरे दिन भी जारी
कठुआ। स्वरोजागर को स्थापित करने का प्रयास कर रही महिलाओं को मंच प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाजार का आयोजन दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर के मुखर्जी चौक से सटी भारतीय स्टेट बैंक की एग्री एंड एमएसएमई क्रेडिट सेंटर शाखा परिसर में आयोजित बाजार में संस्थान से प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिलाओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के जरिए लोगों को आकर्षित किया।
दूसरे दिन जारी बाजार में आने वाले लोगों ने वहां महिलाओं द्वारा जूट से तैयार उत्पादों और साफ्ट टायज को ने केवल सराहा, बल्कि कई ग्राहकों ने वहां खरीददारी भी की। जिसके चलते अपने उत्पाद लेकर आने वाली महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। बाजार में न केवल वह अपने उत्पादों के बारे में जानकारी देती दिखाई दी। बल्कि बिक जाने वाले उत्पादों के स्थान पर नए उत्पाद भी तैयार करती दिखी।
इस बारे में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कठुआ की निदेशक उत्पला शाइकिया ने कहा कि बाजार का आयोजन उद्देश्य संस्थान के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने लिए किए जाने वाले कामों को आम लोगों तक पहुंचाना है। यहां आने वाले लोग न केवल बाजार में प्रदर्शित उत्पादों में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, बल्कि कई ऐसे युवा भी सामने आए हैं जिन्होंने संस्थान के द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
बाजार में हस्तनिर्मित उत्पादों के प्रति लोगों का रुझान है, इसमें जूट के उत्पाद भी शामिल है जो अलग-अलग जरूरतों के लिए बनाए गए बैग से रूप में यहां मौजूद है। जिसके प्रति लोगों के रुझान को देखकर उत्साह बढ़ रहा है।
निर्मल कुमारी, जूट बैग निर्माता
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बाजार में अपने सॉफ्ट टायज को प्रदर्शित किया है लोग इसे खरीद भी रहे हैं। इससे न केवल आय हो रही है, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई कला को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। जो उन्हें भविष्य में अपने उत्पादों को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
सुनीता देवी, सॉफ्ट टायज निर्माता
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
इससे पहले भी विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदशर्नी और मेले में अपने उत्पाद लेकर जा चुकी है। इन आयोजनों में शामिल होने का उद्देश्य हमेशा से सिर्फ और सिर्फ कला को पहचान दिलाना है। यहां आने वाले लोगों तक अगर हमारे उत्पादों के बारे में जानकारी पहुंचेगी तो भविष्य में इसके लिए बाजार भी स्वत: तैयार होगा।
सोनिया शर्मा, सॉफ्ट टायज निर्माता
Trending Videos
कठुआ। स्वरोजागर को स्थापित करने का प्रयास कर रही महिलाओं को मंच प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाजार का आयोजन दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर के मुखर्जी चौक से सटी भारतीय स्टेट बैंक की एग्री एंड एमएसएमई क्रेडिट सेंटर शाखा परिसर में आयोजित बाजार में संस्थान से प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिलाओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के जरिए लोगों को आकर्षित किया।
दूसरे दिन जारी बाजार में आने वाले लोगों ने वहां महिलाओं द्वारा जूट से तैयार उत्पादों और साफ्ट टायज को ने केवल सराहा, बल्कि कई ग्राहकों ने वहां खरीददारी भी की। जिसके चलते अपने उत्पाद लेकर आने वाली महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। बाजार में न केवल वह अपने उत्पादों के बारे में जानकारी देती दिखाई दी। बल्कि बिक जाने वाले उत्पादों के स्थान पर नए उत्पाद भी तैयार करती दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारे में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कठुआ की निदेशक उत्पला शाइकिया ने कहा कि बाजार का आयोजन उद्देश्य संस्थान के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने लिए किए जाने वाले कामों को आम लोगों तक पहुंचाना है। यहां आने वाले लोग न केवल बाजार में प्रदर्शित उत्पादों में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, बल्कि कई ऐसे युवा भी सामने आए हैं जिन्होंने संस्थान के द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है।
बाजार में हस्तनिर्मित उत्पादों के प्रति लोगों का रुझान है, इसमें जूट के उत्पाद भी शामिल है जो अलग-अलग जरूरतों के लिए बनाए गए बैग से रूप में यहां मौजूद है। जिसके प्रति लोगों के रुझान को देखकर उत्साह बढ़ रहा है।
निर्मल कुमारी, जूट बैग निर्माता
बाजार में अपने सॉफ्ट टायज को प्रदर्शित किया है लोग इसे खरीद भी रहे हैं। इससे न केवल आय हो रही है, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई कला को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। जो उन्हें भविष्य में अपने उत्पादों को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
सुनीता देवी, सॉफ्ट टायज निर्माता
इससे पहले भी विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदशर्नी और मेले में अपने उत्पाद लेकर जा चुकी है। इन आयोजनों में शामिल होने का उद्देश्य हमेशा से सिर्फ और सिर्फ कला को पहचान दिलाना है। यहां आने वाले लोगों तक अगर हमारे उत्पादों के बारे में जानकारी पहुंचेगी तो भविष्य में इसके लिए बाजार भी स्वत: तैयार होगा।
सोनिया शर्मा, सॉफ्ट टायज निर्माता

निर्मल कुमारीं