{"_id":"6962ac96a59a20e4820d4eb5","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1008-128062-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
वेटरन दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पूर्व सैनिकाें को निमंत्रण देता सेना का जवान।
विज्ञापन
कठुआ। जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शहीद परिवारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए जम्मू-कश्मीर एक्स सर्विस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
शनिवार को शहर के कॉलेज रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। इसमें 10वें सशस्त्र बल वेटरनर्स डे के आयोजन की तैयारी रही जो 14 जनवरी 2026 को मामून कैंट में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष हवलदार मनोहर सिंह ने बताया कि स्थानीय सैन्य इकाई ने इस आयोजन में भागीदारी के लिए पूर्व सैनिक संगठन से संपर्क किया है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों से संवाद, रिकॉर्ड अद्यतन, शिकायत निवारण, तथा मेडिकल और डेंटल जांच की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अतिरिक्त 12 जनवरी को लडोली में शहीद मंगल सिंह के बलिदान दिवस 12 जनवरी को उनके परिजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी पूर्व सैनिक इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लें और मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीर को नमन करें।
15 जनवरी को स्थानीय सैन्य इकाई की ओर से शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम यूनिट क्षेत्र या खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसका स्थान अभी तय नहीं हुआ है।
Trending Videos
शनिवार को शहर के कॉलेज रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। इसमें 10वें सशस्त्र बल वेटरनर्स डे के आयोजन की तैयारी रही जो 14 जनवरी 2026 को मामून कैंट में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष हवलदार मनोहर सिंह ने बताया कि स्थानीय सैन्य इकाई ने इस आयोजन में भागीदारी के लिए पूर्व सैनिक संगठन से संपर्क किया है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों से संवाद, रिकॉर्ड अद्यतन, शिकायत निवारण, तथा मेडिकल और डेंटल जांच की व्यवस्था की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अतिरिक्त 12 जनवरी को लडोली में शहीद मंगल सिंह के बलिदान दिवस 12 जनवरी को उनके परिजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी पूर्व सैनिक इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लें और मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीर को नमन करें।
15 जनवरी को स्थानीय सैन्य इकाई की ओर से शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम यूनिट क्षेत्र या खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसका स्थान अभी तय नहीं हुआ है।