सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Kathua News ›   kathua news, amar ujala bhavishya jyoti samman samaroh

Kathua News: मेधावियों को मिला सम्मान, खिले चेहरे

संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ Updated Sun, 21 Dec 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
kathua news, amar ujala bhavishya jyoti samman samaroh
विज्ञापन
अमर उजाला के भविष्य ज्योति सम्मान समारोह-एडीडीसी ने दी स्टार्टअप व एआई में करिअर बनाने की सीख
Trending Videos

छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक भी पहुंचे, किए अनुभव साझा
कठुआ। अमर उजाला के भविष्य ज्योति सम्मान समारोह ने शनिवार को जिले के मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिला दिए। लखनपुर स्थित रिवाज पैलेस में ठंड की सुबह भी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के उत्साह को ठंडा नहीं कर सकी। यहां 150 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीडीसी सुरेंद्र मोहन शर्मा ने युवाओं को स्टार्टअप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए युग में करिअर बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के तय समय से पहले विद्यार्थियों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां अपने पंजीकरण करवाने का सिलसिला शुरू हो गया था। यहां मेधावियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक भी पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एडीडीसी कठुआ सुरेंद्र मोहन शर्मा और जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मुश्ताक चौधरी ने सभी मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षक ने अपने अनुभव भी साझा किए। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय जहां शिक्षकों को दिया तो वहीं मंच पर आए शिक्षकों ने मेधावियों को भविष्य में अपनी तैयारी को सारणीबद्ध करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अमर उजाला के प्रयास को भी सराहा, जिनके कारण विद्यार्थियों को एक बडे मंच पर प्रोत्साहन मिला है। कार्यक्रम का संचालन कुलभूषण शर्मा ने किया।
परीक्षा के परिणाम आने के बाद से बहुत से सम्मान समारोह में शिरकत करने का मौका मिला था लेकिन आज का कार्यक्रम उनसे अलग था। इस कार्यक्रम में हमें उन विद्यार्थियों के साथ भी समय बिताने का मौका मिला है जिनके साथ उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धा का सामना करना है। वहीं, इस दौरान मंच पर आने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता किस प्रकार हासिल की उसे भी जाना है। कार्यक्रम में शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला है जिसने अमर उजाला के कार्यक्रम को विशेष बनाया।

महक राजपूत
आज के समारोह में अमर उजाला की तरफ से मिले सम्मान के लिए वह आभारी हूं, क्योंकि इस तरह एक बडे मंच पर मिलने वाला सम्मान भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा जो सफलता के लिए आवश्यक है।

नेहा महाजन
आज का कार्यक्रम बहुत ऊर्जा से भरा रहा, इसमें बहुत तरह का मार्गदर्शन भी मिला है। अमर उजाला इस भव्य आयोजन के लिए बधाई का पात्र है। क्योंकि उसके इस तरह के प्रयास से विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।

अंकिता शर्मा
अमर उजाला की तरफ से आयोजित आज का कार्यक्रम बेहतरीन रहा है इसने जिस तरह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। उससे आने वाले विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यक्रम खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे।

रसिका शर्मा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, तब से लगातार इस तरह के कार्यक्रम में सम्मान हासिल हो रहा है। लेकिन अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम सम्मान हासिल करना अपने आप में विशेष है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित करते हैं।

मृदु शर्मा
परीक्षा से पहले जिस तरह से स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग मिला उसके कारण ही परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करना संभव हो सका। अब इस तरह के सम्मान मिलने से भविष्य में और बेहतर परिणाम लाकर देश व समाज के लिए उपयोगी बनने की प्रेरणा मिली है।

नेहा शर्मा
दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 92.5 अंक जिसके लिए खुद तो मेहनत की साथ ही शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग दिया जिसका परिणाम यह रहा कि परीक्षा में दूर-दराज क्षेत्र से होने के बावजूद वह बेहतरीन परिणाम ला सके हैं। आज अमर उजाला के इस बडे मंच से मिले सम्मान से वह बहुत उत्साहित हैं।

जन्नत सिंह
अमर उजाला द्वारा आयोजित समारोह में सम्मान हासिल करने के बाद काफी गौरव महसूस हो रहा है। इसके साथ ही अब ऐसा लगता है कि मुझे अपनी भविष्य की तैयारी को और मजबूती से पूरी करनी होगी। ताकि अपने स्वाभिमान के साथ-साथ लोगों के लिए भी कुछ अच्छा कर सकूं।
अचला शर्मा


जब आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं और उस लक्ष्य को प्राप्त भी कर लेते हैं तो उससे खुशी मिलती ही है। लेकिन अगर आपकी इस जीत को कोई और भी सराहे तो यह खुशी और ज्यादा बढ जाती है। आज यहां सम्मान हासिल करने के बाद प्रयास होगा कि अपने आने वाली शिक्षा की परीक्षा परिणाम को और बेहतर बनाया जाए।
दिया शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed