{"_id":"694706c377267b79a20fe036","slug":"kathua-news-gas-plant-protest-kathua-news-c-201-1-knt1009-127390-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: रिहायशी इलाके में लगने जा रहे प्रस्तावित गैस प्लांट का लोगों ने प्रदर्शन कर जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: रिहायशी इलाके में लगने जा रहे प्रस्तावित गैस प्लांट का लोगों ने प्रदर्शन कर जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
कीड़ियां गंडियाल में प्रदर्शन करते ग्रामीण
विज्ञापन
प्लांट को रिहायशी इलाके से बाहर स्थानांतरित करने की मांग
कठुआ। कीड़िया गंडयाल गांव के बीचोबीच लगने जा रहे प्रस्तावित गैस प्लांट का स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रस्तावित प्लांट को रिहायशी इलाके से बाहर कर गांव के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र भागथली में स्थानांतरित किया जाए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजस्व विभाग ने गांव के बीचोबीच प्रस्तावित प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटित तो कर दी, लेकिन पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को सूचित करना भी गवारा नहीं समझा। इसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है और उसे तुरंत स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन ने जल्द इस पर निर्णय नहीं लिया तो वे भविष्य में बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे स्थानीय भाजपा नेता शिंगारा सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने गांवों के बीचोबीच प्रस्तावित प्लांट के लिए एक एकड़ से ज्यादा भूमि आवंटित कर दी। स्थानीय लोगों के संज्ञान में तब आया जब वहां उन्होंने निशानदेही करना शुरू कर दी। उनका आरोप है कि प्रस्तावित प्लांट के तीन तरफ रिहायशी इलाका और गुरुद्वारा है। इसके चलते स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
प्रदर्शन में शामिल लाल बहादुर ने बताया कि हम गैस प्लांट के विरोधी नहीं है। हमारी मांग है कि यह रिहायशी इलाके में नहीं लगना चाहिए। गांव से कुछ दूरी पर भागथली औद्योगिक क्षेत्र में काफी जमीन है। उनकी मांग है कि इसे वहां स्थानांतरित किया जाए। इससे गांव में प्रदूषण से भी निजात मिलेगा और गैस प्लांट लगने वाले इलाके में हमेशा दुर्घटना का आशंका बनी रहती है। इस कारण लोग सड़कों पर आकर इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि हाल ही में स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर स्थानीय विधायक और जिला उपायुक्त से मुलाकात कर इस पर संज्ञान लेने की मांग की थी। डीसी ने आश्वासन दिया था कि वह मौके पर आकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे लेकिन एक सप्ताह बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Trending Videos
कठुआ। कीड़िया गंडयाल गांव के बीचोबीच लगने जा रहे प्रस्तावित गैस प्लांट का स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रस्तावित प्लांट को रिहायशी इलाके से बाहर कर गांव के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र भागथली में स्थानांतरित किया जाए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजस्व विभाग ने गांव के बीचोबीच प्रस्तावित प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटित तो कर दी, लेकिन पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को सूचित करना भी गवारा नहीं समझा। इसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है और उसे तुरंत स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन ने जल्द इस पर निर्णय नहीं लिया तो वे भविष्य में बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे स्थानीय भाजपा नेता शिंगारा सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने गांवों के बीचोबीच प्रस्तावित प्लांट के लिए एक एकड़ से ज्यादा भूमि आवंटित कर दी। स्थानीय लोगों के संज्ञान में तब आया जब वहां उन्होंने निशानदेही करना शुरू कर दी। उनका आरोप है कि प्रस्तावित प्लांट के तीन तरफ रिहायशी इलाका और गुरुद्वारा है। इसके चलते स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन में शामिल लाल बहादुर ने बताया कि हम गैस प्लांट के विरोधी नहीं है। हमारी मांग है कि यह रिहायशी इलाके में नहीं लगना चाहिए। गांव से कुछ दूरी पर भागथली औद्योगिक क्षेत्र में काफी जमीन है। उनकी मांग है कि इसे वहां स्थानांतरित किया जाए। इससे गांव में प्रदूषण से भी निजात मिलेगा और गैस प्लांट लगने वाले इलाके में हमेशा दुर्घटना का आशंका बनी रहती है। इस कारण लोग सड़कों पर आकर इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि हाल ही में स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर स्थानीय विधायक और जिला उपायुक्त से मुलाकात कर इस पर संज्ञान लेने की मांग की थी। डीसी ने आश्वासन दिया था कि वह मौके पर आकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे लेकिन एक सप्ताह बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।