{"_id":"6931ecac5c4885cd7000b67c","slug":"out-of-12-zones-8-zonal-education-officer-posts-are-vacant-kathua-news-c-201-1-knt1008-126863-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: 12 जोन में से 8 जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: 12 जोन में से 8 जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद खाली
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। जिले के 12 शिक्षा जोन में आठ शिक्षा अधिकारियों के पद महीनों से खाली पड़े हैं। इन रिक्त पदों को संभालते हुए नजदीक के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य भी अतिरिक्त बोझ तले दब चुके हैं। वर्तमान में सिर्फ बिलावर, बनी, मढ़ीन और सल्लन शिक्षा जोन के ही पद भरे गए हैं। शेष आठ कठुआ, लखनपुर, बरनोटी, हीरानगर, महानपुर, बसोहली, मल्हार और भड्डू के पद रिक्त है।
जिले के छह-छह पहाड़ी और मैदानी शिक्षा जोन में से चार-चार पद रिक्त पड़े हुए। ज्यादातर पद अधिकारियों के सेवानिवृत होने के बाद खाली हुए है। बता दें कि शिक्षा जोन लखनपुर का पद पिछले दो साल से अधिक समय से खाली है। वर्तमान लखनपुर जोन की जिम्मेदारी हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स कठुआ के प्रधानाचार्य संभाल रहे है। जिनके पास अपने स्कूल के अलावा दो अन्य हायर सेकेंडरी स्कूल और एक जोनल शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभाव भी है। वहीं, जोनल शिक्षा अधिकारी कठुआ का पद सितंबर के अंत से खाली है। इसकी जिम्मेदारी हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी के प्रधानाचार्य के पास है। जिनके पास एक अन्य हायर सेकेंडरी सुमवां के प्रधानाचार्य का भी अतिरिक्त प्रभार है। वहीं, हीरानगर शिक्षा जोन अधिकारी का पद हायर सेकेंडरी स्कूल कूटा के प्रधानाचार्य पिछले छह महीने से संभाल रहे। जबकि बरनोटी शिक्षा जोन अधिकारी का पद भी सेवानिवृत के चलते तीन महीनों से खाली है। यहीं स्थिति पहाड़ी शिक्षा जोन की है। जिसमें महानपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर के प्रधानाचार्य और बसोहली शिक्षा जोन की जिम्मेदारी मॉडल हायर सेकेंडरी बसोहली के प्रधानाचार्य संभाल रहे है। लगभग यही स्थिति मल्हार शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार जोनल योजना शिक्षा अधिकारी मल्हार संभाल रहे है और भड्डू का अतिरिक्त प्रभार हायर सेकेंडरी स्कूल भड्डू के प्रधानाचार्य के पास है।
....मार्च में ही इन जोन को मिले थे शिक्षा अधिकारी
इसी वर्ष मार्च माह में ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा अधिकारियों के पद को भरा गया था। सिर्फ लखनपुर शिक्षा जोन को ही मार्च में शिक्षा अधिकारी नहीं मिला था। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मास्टर ग्रेड की पदोन्नति में हो रही देरी के कारण ज्यादातर जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद नहीं भरे जा रहा है। अगर विभाग समय पर पदोन्नति करे तो लंबे समय तक जोनल स्तर पर शिक्षा अधिकारी कार्यरत रह सकते है। जिससे विभाग की कार्यप्रणाली में भी असर दिखेगा।
शिक्षा जोनल अधिकारियों के रिक्त पद विभाग के संज्ञान में है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से सीनियर मास्टर की सूची मांगी है। उम्मीद है कि जल्द सभी रिक्त पद भरे जाएंगे। फिलहाल खाली पड़े जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद की जिम्मेदारी नजदीकी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्यों को सौंपी गई है, ताकि जोनल का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
-राजीव अबरोल, मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ।
Trending Videos
जिले के छह-छह पहाड़ी और मैदानी शिक्षा जोन में से चार-चार पद रिक्त पड़े हुए। ज्यादातर पद अधिकारियों के सेवानिवृत होने के बाद खाली हुए है। बता दें कि शिक्षा जोन लखनपुर का पद पिछले दो साल से अधिक समय से खाली है। वर्तमान लखनपुर जोन की जिम्मेदारी हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स कठुआ के प्रधानाचार्य संभाल रहे है। जिनके पास अपने स्कूल के अलावा दो अन्य हायर सेकेंडरी स्कूल और एक जोनल शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभाव भी है। वहीं, जोनल शिक्षा अधिकारी कठुआ का पद सितंबर के अंत से खाली है। इसकी जिम्मेदारी हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी के प्रधानाचार्य के पास है। जिनके पास एक अन्य हायर सेकेंडरी सुमवां के प्रधानाचार्य का भी अतिरिक्त प्रभार है। वहीं, हीरानगर शिक्षा जोन अधिकारी का पद हायर सेकेंडरी स्कूल कूटा के प्रधानाचार्य पिछले छह महीने से संभाल रहे। जबकि बरनोटी शिक्षा जोन अधिकारी का पद भी सेवानिवृत के चलते तीन महीनों से खाली है। यहीं स्थिति पहाड़ी शिक्षा जोन की है। जिसमें महानपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर के प्रधानाचार्य और बसोहली शिक्षा जोन की जिम्मेदारी मॉडल हायर सेकेंडरी बसोहली के प्रधानाचार्य संभाल रहे है। लगभग यही स्थिति मल्हार शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार जोनल योजना शिक्षा अधिकारी मल्हार संभाल रहे है और भड्डू का अतिरिक्त प्रभार हायर सेकेंडरी स्कूल भड्डू के प्रधानाचार्य के पास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
....मार्च में ही इन जोन को मिले थे शिक्षा अधिकारी
इसी वर्ष मार्च माह में ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा अधिकारियों के पद को भरा गया था। सिर्फ लखनपुर शिक्षा जोन को ही मार्च में शिक्षा अधिकारी नहीं मिला था। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मास्टर ग्रेड की पदोन्नति में हो रही देरी के कारण ज्यादातर जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद नहीं भरे जा रहा है। अगर विभाग समय पर पदोन्नति करे तो लंबे समय तक जोनल स्तर पर शिक्षा अधिकारी कार्यरत रह सकते है। जिससे विभाग की कार्यप्रणाली में भी असर दिखेगा।
शिक्षा जोनल अधिकारियों के रिक्त पद विभाग के संज्ञान में है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से सीनियर मास्टर की सूची मांगी है। उम्मीद है कि जल्द सभी रिक्त पद भरे जाएंगे। फिलहाल खाली पड़े जोनल शिक्षा अधिकारियों के पद की जिम्मेदारी नजदीकी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्यों को सौंपी गई है, ताकि जोनल का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
-राजीव अबरोल, मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ।