कठुआ। लखनपुर पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित आरोपी के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। आरोपी को आगामी 26 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ लखनपुर थाने में वर्ष 2019 में मामला यूएपीए की धारा और आर्म्स एक्ट में दर्ज है और वह तब से फरार है। आरोपी आशिक अहमद नेग्रू पुत्र गुलाम अहमद नेग्रू निवासी हाजी वाला राजपोरा पुलवामा का रहना वाला है। लखनपुर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ बार-बार समन और गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद भी जब वह थाने में हाजिर नहीं हो रहा था।
इसके बाद लखनपुर थाना प्रभारी तारिक अहमद की टीम ने आरोपी के खिलाफ प्रोक्लेमेशन आदेश जारी करवाकर पुलवामा स्थित उसके घर के बाहर चस्पाया गया है। यह प्रोक्लेमेशन आदेश तीसरे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जम्मू द्वारा जारी किया गया है। जिसका निष्पादन करते हुए लखनपुर पुलिस ने बीते बुधवार को कश्मीर के पुलवामा स्थित उसके घर के बाहर आदेश चस्पा कर उसे कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए है। पुलिस के अनुसार, पुलिस ने इस आदेश को इलाके में पूर्व सरपंच, लंबरदार, चौकीदार और समाज के जाने-माने लोगों की मौजूदगी में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।