{"_id":"694707992a4634ee7b084723","slug":"ramkot-news-youth-kathua-news-c-201-1-knt1008-127396-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: युवाओं ने वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ और कुश्ती में दिखाई प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: युवाओं ने वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ और कुश्ती में दिखाई प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामकोट। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दूसरे दिन शनिवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामकोट में जोनल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें तहसील रामकोट की विभिन्न पंचायतों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिताओं का संचालन जेडपीओ भड्डू मोहम्मद शरीफ, खेल शिक्षा लेक्चरर रोहित गुप्ता और शशि भूषण की ओर से किया गया। स्कूल के उप प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से करवाए गए इन खेल मुकाबलों को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल मुकाबले युवाओं में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ मानसिक रूप से उनको सशक्त बनाते हैं।
Trending Videos
इन प्रतियोगिताओं का संचालन जेडपीओ भड्डू मोहम्मद शरीफ, खेल शिक्षा लेक्चरर रोहित गुप्ता और शशि भूषण की ओर से किया गया। स्कूल के उप प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से करवाए गए इन खेल मुकाबलों को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल मुकाबले युवाओं में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ मानसिक रूप से उनको सशक्त बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन