{"_id":"694307f8cc5a29b18b0e47aa","slug":"the-congress-party-said-the-conflict-between-the-protest-committee-and-the-police-was-a-fixed-match-kathua-news-c-201-1-knt1006-127317-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: कांग्रेस ने कहा- संघर्ष समिति और पुलिस विवाद फिक्स मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: कांग्रेस ने कहा- संघर्ष समिति और पुलिस विवाद फिक्स मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज डोगरा ने बुधवार को माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की को फिक्स मैच करार दिया। उन्होंने स्थानीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि यह सब नूरा-कुश्ती है जिसे भाजपा नेता लोगों को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं।
डोगरा ने कहा कि आज होने वाले प्रदर्शन जिसमें केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के नेता और पदाधिकारी उन संगठनों के साथ शामिल थे जो किसी न किसी रूप में या भाजपा से जुडी है या फिर भाजपा की समर्थक है। ऐसे प्रदर्शनकारी अगर भाजपा के द्वारा भेजे जाने वाले उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर आए हैं, तो यह सब जनता को भ्रमित करने की राजनीति के सिवाए कुछ नही है।
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को राज्य का दर्जा समाप्त कर जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया और राज्यपाल के स्थान पर उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। उस समय से ही युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलों की कटाई, सीएलयू के नाम पर उद्योगों की आड़ में संसाधनों की लूट और शिक्षकों की भर्ती में देरी जैसी समस्याओं से जनता जूझ रही है, लोगों की इस समस्याओं के लिए संघर्ष करने के बजाए भाजपा और उससे जुड़े संगठन जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि बाहर से आए लोग प्रदेश में चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी नौकरियों और अधिकारों के लिए संघर्ष करें तथा भाजपा की नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करें।
डोगरा ने कहा कि संघर्ष समिति का उद्देश्य रियासत को बचाना, युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से प्रदेश के साधन-संसाधनों की संगठित लूट की जा रही है, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।
Trending Videos
डोगरा ने कहा कि आज होने वाले प्रदर्शन जिसमें केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के नेता और पदाधिकारी उन संगठनों के साथ शामिल थे जो किसी न किसी रूप में या भाजपा से जुडी है या फिर भाजपा की समर्थक है। ऐसे प्रदर्शनकारी अगर भाजपा के द्वारा भेजे जाने वाले उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर आए हैं, तो यह सब जनता को भ्रमित करने की राजनीति के सिवाए कुछ नही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को राज्य का दर्जा समाप्त कर जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया और राज्यपाल के स्थान पर उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। उस समय से ही युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलों की कटाई, सीएलयू के नाम पर उद्योगों की आड़ में संसाधनों की लूट और शिक्षकों की भर्ती में देरी जैसी समस्याओं से जनता जूझ रही है, लोगों की इस समस्याओं के लिए संघर्ष करने के बजाए भाजपा और उससे जुड़े संगठन जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि बाहर से आए लोग प्रदेश में चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी नौकरियों और अधिकारों के लिए संघर्ष करें तथा भाजपा की नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करें।
डोगरा ने कहा कि संघर्ष समिति का उद्देश्य रियासत को बचाना, युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से प्रदेश के साधन-संसाधनों की संगठित लूट की जा रही है, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।