{"_id":"690d99e33f639d49b30da67e","slug":"firecrackers-banned-due-to-security-concerns-in-poonch-jammu-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा कारणों से पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, प्रशासन ने जारी किया आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा कारणों से पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, प्रशासन ने जारी किया आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:34 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा कारणों से विवाह के दौरान पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर पुलिस
- फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में विवाह के अवसरों के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Trending Videos
जिले के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने यह आदेश गुरुवार को पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि शादी के दौरान, विशेषकर रात में, पटाखे फोड़ने से सुरक्षाबलों में भ्रम पैदा हो सकता है और किसी भी संभावित आतंकवादी घटना के प्रति प्रतिक्रिया में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर उपायुक्त ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किया है और इसे आगामी आदेश तक जारी रखा जाएगा।
प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि यह आदेश तत्काल परिस्थिति को देखते हुए एक पक्षीय तरीके से जारी किया गया है।