{"_id":"69276654080e2bbef2096b89","slug":"poonch-news-cm-omar-abdulla-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105081-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"फंड का समय पर हो इस्तेमाल, जमीन पर दिखे काम का असर : सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फंड का समय पर हो इस्तेमाल, जमीन पर दिखे काम का असर : सीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की
पुंछ। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार शाम को पुंछ जिले के विकास की स्थिति का आकलन एवं समीक्षा करने के लिए डाक बंगला में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जिले में चल रहे कामों की रफ्तार, फंड के इस्तेमाल और मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और वेलफेयर स्कीमों की पूरी जानकारी हासिल की।
मुख्यमंत्री ने दिए गए फंड का समय पर इस्तेमाल करने, तय समय का सख्ती से पालन करने और जमीन पर दिखने वाले नतीजे पक्का करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों को कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि लोगों तक बिना देरी के फायदा पहुंच सके। पुंछ के प्रतिनिधियों डीडीसी चेयरपर्सन और पुंछ-हवेली के विधायक एजाज अहमद जान और सुरनकोट के विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने प्राथमिकताओं से जुड़े कई मुद्दे और मांगें उठाईं। इन मांगों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पुंछ के लोगों के सभी मुद्दों, शिकायतों और मांगों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा। उन्होंने समावेशी विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और बिना किसी रुकावट के तरक्की सुनिश्चित करने के लिए जुड़ी रुकावटों को दूर करने की जरूरत पर जाेर दिया।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने सड़क सुविधाओं को मजबूत करने, जनसुविधाओं को अपग्रेड करने, शिक्षा में सुविधाओं में सुधार करने और इलाके की आर्थिक तरक्की को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये कदम समान विकास सुनिश्चित करने और लोगों की जिंदगी की क्वालिटी में सुधार के लिए बहुत जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को विभागों के बीच करीबी तालमेल बनाए रखने, नियमित विकास पर नजर रखने और सभी लेवल पर जवाबदेही पक्का करने का निर्देश दिया। डिप्टी कमिश्नर पुंछ अशोक कुमार शर्मा ने केन्द्र प्रयोजित योजनाओं, केन्द्र शासित कैपेक्स और अलग-अलग फ्लैगशिप कार्याक्रमों के तहत प्रोजेक्ट्स के स्थित पर प्रस्तूति दी एंव प्रोजेक्ट पूरा होने में आने वाली रुकावटों और मुद्दों पर रोशनी डाली। अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कैपेक्स बजट के तहत जिले ने काफी विकास किया है, जिसमें सड़क सम्पर्क, पानी की सप्लाई, शिक्षा, स्वास्थय, ग्रामीण, समाज कल्याण और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में उपलब्धियां शामिल हैं। जिले में चल रहे मुख्य कामों में रारूट्रीय राजमार्ग 144A टनल, डबल-लेन सडक, परनई हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, गर्ल्स हॉस्टल और गूजर बकरवाल हॉस्टल का निर्माण, पुंछ और मेंढर में मिनी सचिवालय, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल और मंडी और मेंढर में बड़े पुल शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में 1,100 से ज्यादा बंकर पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट साथियों के साथ पुंछ जिले के लिए 13.54 करोड़ के पांच खास विकास प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन किया, जिसमें मेंढर में एक मॉडर्न कम्पोस्ट बनाने की यूनिट और हवेली और सुरनकोट में कई जल परियाेजनाएं शामिल हैं। बैठक में मंत्री सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, जावेद अहमद डार और सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी मौजूद थे।
Trending Videos
पुंछ। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार शाम को पुंछ जिले के विकास की स्थिति का आकलन एवं समीक्षा करने के लिए डाक बंगला में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जिले में चल रहे कामों की रफ्तार, फंड के इस्तेमाल और मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और वेलफेयर स्कीमों की पूरी जानकारी हासिल की।
मुख्यमंत्री ने दिए गए फंड का समय पर इस्तेमाल करने, तय समय का सख्ती से पालन करने और जमीन पर दिखने वाले नतीजे पक्का करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों को कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि लोगों तक बिना देरी के फायदा पहुंच सके। पुंछ के प्रतिनिधियों डीडीसी चेयरपर्सन और पुंछ-हवेली के विधायक एजाज अहमद जान और सुरनकोट के विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने प्राथमिकताओं से जुड़े कई मुद्दे और मांगें उठाईं। इन मांगों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पुंछ के लोगों के सभी मुद्दों, शिकायतों और मांगों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा। उन्होंने समावेशी विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और बिना किसी रुकावट के तरक्की सुनिश्चित करने के लिए जुड़ी रुकावटों को दूर करने की जरूरत पर जाेर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने सड़क सुविधाओं को मजबूत करने, जनसुविधाओं को अपग्रेड करने, शिक्षा में सुविधाओं में सुधार करने और इलाके की आर्थिक तरक्की को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये कदम समान विकास सुनिश्चित करने और लोगों की जिंदगी की क्वालिटी में सुधार के लिए बहुत जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को विभागों के बीच करीबी तालमेल बनाए रखने, नियमित विकास पर नजर रखने और सभी लेवल पर जवाबदेही पक्का करने का निर्देश दिया। डिप्टी कमिश्नर पुंछ अशोक कुमार शर्मा ने केन्द्र प्रयोजित योजनाओं, केन्द्र शासित कैपेक्स और अलग-अलग फ्लैगशिप कार्याक्रमों के तहत प्रोजेक्ट्स के स्थित पर प्रस्तूति दी एंव प्रोजेक्ट पूरा होने में आने वाली रुकावटों और मुद्दों पर रोशनी डाली। अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कैपेक्स बजट के तहत जिले ने काफी विकास किया है, जिसमें सड़क सम्पर्क, पानी की सप्लाई, शिक्षा, स्वास्थय, ग्रामीण, समाज कल्याण और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में उपलब्धियां शामिल हैं। जिले में चल रहे मुख्य कामों में रारूट्रीय राजमार्ग 144A टनल, डबल-लेन सडक, परनई हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, गर्ल्स हॉस्टल और गूजर बकरवाल हॉस्टल का निर्माण, पुंछ और मेंढर में मिनी सचिवालय, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल और मंडी और मेंढर में बड़े पुल शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में 1,100 से ज्यादा बंकर पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट साथियों के साथ पुंछ जिले के लिए 13.54 करोड़ के पांच खास विकास प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन किया, जिसमें मेंढर में एक मॉडर्न कम्पोस्ट बनाने की यूनिट और हवेली और सुरनकोट में कई जल परियाेजनाएं शामिल हैं। बैठक में मंत्री सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, जावेद अहमद डार और सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी मौजूद थे।