{"_id":"690bb3d062e5b5e3080390c0","slug":"poonch-news-dc-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104945-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए 226 मामलों को मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए 226 मामलों को मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। एसडीआरएफ समिति ने बुधवार को अगस्त 2025 में हुई अत्यधिक बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण खरीफ मौसम के दौरान कृषि फसलों को हुए नुकसान के दावों को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की।
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने मामले-वार विस्तृत विचार-विमर्श किया और 226 मामलों को एसडीआरएफ के तहत किसानों को मुआवजे के मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी पुंछ जोगराज सिंह सलाथिया अवगत कराया कि 98.00 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करने वाले कुल 551 प्रभावित किसानों को दावों के लिए सूचित किया गया था।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत कुल 228 सत्यापित किसानों के पास क्षेत्रफल 63.93 हेक्टेयर है। एसडीआरएफ के तहत दावों के अलावा कुल 678 किसानों ने खरीफ मौसम के दौरान अपनी फसल क्षति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपने दावों की भी सूचना दी। संवाद
Trending Videos
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने मामले-वार विस्तृत विचार-विमर्श किया और 226 मामलों को एसडीआरएफ के तहत किसानों को मुआवजे के मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी पुंछ जोगराज सिंह सलाथिया अवगत कराया कि 98.00 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करने वाले कुल 551 प्रभावित किसानों को दावों के लिए सूचित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत कुल 228 सत्यापित किसानों के पास क्षेत्रफल 63.93 हेक्टेयर है। एसडीआरएफ के तहत दावों के अलावा कुल 678 किसानों ने खरीफ मौसम के दौरान अपनी फसल क्षति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपने दावों की भी सूचना दी। संवाद