{"_id":"690a64f5b7ca10de6c0cd99f","slug":"poonch-news-fire-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104938-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: लोरन में आग लगने से दो मंजिला घर जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: लोरन में आग लगने से दो मंजिला घर जला
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
पुंछ जिले की मंडी तहसील के लारेन सड़क मार्ग पर आटो की भिंडंत मं घायल को अस्पताल लाते लोग
विज्ञापन
पुंछ। जिले की मंडी तहसील के लोरन बैड़ां क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को अचानक आग लगने से एक दो मंजिला रिहायशी मकान जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों के कड़े प्रयासों से घर में मौजूद लोगों और मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल लिए जाने से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिससे आसपास के मकानों को राख होने से बचा लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मंडी अशफाक हुसैन नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित सहायता का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब छह बजे मंडी तहसील के लोरन बैड़ां निवासी बशीर अहमद पुत्र अब्दुल वहाब के टीन और लकड़ी से बने मकान की ऊपरी मंजिल मेंं आग लग गई।
आग का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और निचली मंजिल में मौजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों, मवेशियों और जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाला। मंडी तहसील में दो दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को गांव फतेहपुर में आग लगने से एक मकान एवं दुकान जल गए थे।
गौरतलब है कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में अकसर आग लगने की घटनाएं पेश आती रहती हैं। मगर इस बार सर्दी का मौसम शुरू होने के पूर्व आग की घटनाओं ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब छह बजे मंडी तहसील के लोरन बैड़ां निवासी बशीर अहमद पुत्र अब्दुल वहाब के टीन और लकड़ी से बने मकान की ऊपरी मंजिल मेंं आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और निचली मंजिल में मौजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों, मवेशियों और जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाला। मंडी तहसील में दो दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को गांव फतेहपुर में आग लगने से एक मकान एवं दुकान जल गए थे।
गौरतलब है कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में अकसर आग लगने की घटनाएं पेश आती रहती हैं। मगर इस बार सर्दी का मौसम शुरू होने के पूर्व आग की घटनाओं ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

पुंछ जिले की मंडी तहसील के लारेन सड़क मार्ग पर आटो की भिंडंत मं घायल को अस्पताल लाते लोग