{"_id":"691b8fea63f9d54b5f008215","slug":"poonch-news-sports-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105026-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर और एलओसी क्रिकेट क्लब ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर और एलओसी क्रिकेट क्लब ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:43 AM IST
विज्ञापन
पुंछ जिले में आयोजित कृष्णा घाटी प्रिमियर लीग दो के अंतिम क्वाटर फाईनल मैच के मैन आफ दामैच
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग दो में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले
पुंछ। गांव जलास में सेना की नंगी टेकरी बटालियन की तरफ से कराई जा रही कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग दो में सोमवार को अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मैच आयोजित किए गए। इनमें स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर ने रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब को 13 रन से और हिल व्यू क्रिकेट क्लब को 26 रन से हराकर एलओसी क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचे।
इन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर राशिद और वसीम मैन ऑफ द मैच बने। तीसरा क्वार्टर फाइनल स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर बनाम रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब खेला गया। स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए। इसके जवाब में रेजुवल बेदी क्रिकेट क्लब 18.4 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। राशिद को 21 रन बनाने और 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच हिल व्यू क्रिकेट क्लब बनाम एलओसी क्रिकेट क्लब खेला गया। इसमें एलओसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए। इसके जवाब में हिल व्यू क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गया। वसीम कचूर को नाबाद 98 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
पुंछ। गांव जलास में सेना की नंगी टेकरी बटालियन की तरफ से कराई जा रही कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग दो में सोमवार को अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मैच आयोजित किए गए। इनमें स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर ने रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब को 13 रन से और हिल व्यू क्रिकेट क्लब को 26 रन से हराकर एलओसी क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचे।
इन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर राशिद और वसीम मैन ऑफ द मैच बने। तीसरा क्वार्टर फाइनल स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर बनाम रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब खेला गया। स्टार क्लब सुरनकोट सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए। इसके जवाब में रेजुवल बेदी क्रिकेट क्लब 18.4 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। राशिद को 21 रन बनाने और 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच हिल व्यू क्रिकेट क्लब बनाम एलओसी क्रिकेट क्लब खेला गया। इसमें एलओसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए। इसके जवाब में हिल व्यू क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गया। वसीम कचूर को नाबाद 98 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।