{"_id":"691b8d7ae45f59675400450d","slug":"poonch-news-terrorist-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105022-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: आतंकी या संदिग्ध दिखते हैं तो तुरंत बताएं...पुलिस हर पल साथ खड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: आतंकी या संदिग्ध दिखते हैं तो तुरंत बताएं...पुलिस हर पल साथ खड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। पुंछ पुलिस ने पूरे जिले के लोगों को सलाह दी है कि अगर उन्हें संदिग्ध दिखते हैं या उनके पास आतंकी और उनके मददगारों की सूचना है तो बेझिझक साझा करें। पुलिस लोगों के साथ खड़ी है और आतंक का पूर्ण सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।
पुलिस की ये सलाह दिल्ली में विस्फोट, व्हाइट-कॉलर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने और प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद आई है। इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगा और इनाम देने के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। अधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर के अलावा किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस चौकी से भी जानकारी साझा की जा सकती है।
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि कोई व्यक्ति आतंकवादियों को भोजन, आश्रय या आवश्यक वस्तुएं, परिवहन, सुरक्षित आवास या आवाजाही, रसद देने के साथ आतंकवादियों के संपर्क में है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा बलों की आवाजाही की खबर आतंकियों को देने, आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता, भर्ती, नेटवर्किंग या समन्वय में भी कोई मदद कर रहा है तो उसकी भी सूचना दी जाए।
बता दें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी देखे जाने की सूचनाओं के बाद सुरक्षाबलों कई दिनों तक तलाशी अभियान चला रहा है लेकिन आतंकी हाथ नहीं आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Trending Videos
पुलिस की ये सलाह दिल्ली में विस्फोट, व्हाइट-कॉलर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने और प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद आई है। इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगा और इनाम देने के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। अधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर के अलावा किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस चौकी से भी जानकारी साझा की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि कोई व्यक्ति आतंकवादियों को भोजन, आश्रय या आवश्यक वस्तुएं, परिवहन, सुरक्षित आवास या आवाजाही, रसद देने के साथ आतंकवादियों के संपर्क में है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा बलों की आवाजाही की खबर आतंकियों को देने, आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता, भर्ती, नेटवर्किंग या समन्वय में भी कोई मदद कर रहा है तो उसकी भी सूचना दी जाए।
बता दें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी देखे जाने की सूचनाओं के बाद सुरक्षाबलों कई दिनों तक तलाशी अभियान चला रहा है लेकिन आतंकी हाथ नहीं आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।