राजोरी में बड़ा सड़क हादसा: स्कूली बच्चों से भरी मिनीबस पलटी, 28 घायल, दो की हालत गंभीर
राजोरी के ठंडीकस्सी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज़ रफ्तार कैंटर बस पलट जाने से 26 छात्रों समेत 28 यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस को सह चालक तेज रफ्तार और ऊंचे संगीत के बीच चला रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ गया। हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से जीएमसी जम्मू रेफर किया गया।
विस्तार
राजोरी जिले के ठंडीकस्सी (जियारत के पास) क्षेत्र में आज सुबह एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मिनीबस (रजिस्ट्रेशन नंबर JK02 8074) ठंडीकस्सी इलाके में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे, जो सुबह स्कूल जा रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।