{"_id":"690a62c3b18e183ded0c0f2e","slug":"rajauri-news-accident-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-105857-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: घायल विद्यार्थियों के जीएमसी पहुंचते ही मचा हाहाकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: घायल विद्यार्थियों के जीएमसी पहुंचते ही मचा हाहाकार
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
राजोरी के ठंडीकस्सी में मंगलवार सुबह हुआ सड़क हादसा
अभिभावकों में बस के सहचालक, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के खिलाफ दिखा गुस्सा
राजोरी। राजोरी के ठंडीकस्सी में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल स्कूली विद्यार्थियों के जीएमसी में पहुंचते ही चीख पुकार और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घायल बच्चों के अभिभावक बच्चों की सलामती को लेकर परेशान नजर आए।
अभिभावकों में एक तरफ बस के सहचालक तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के खिलाफ भी गुस्सा था। ठंडीकस्सी निवासी सुखदेव ने बताया कि उनके 14 वर्षीय जुड़वां बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले थे लेकिन कुछ ही देर बाद जब बस के सड़क हादसे की खबर सुनी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। भागते भागते वह हादसे वाले स्थान पर पहुंचे। एक बच्चे की बाजू बस के टायर के नीचे दबी हुई थी और एक अन्य बच्चे की बाजू किसी व्यक्ति के हाथ में देखी तो होश उड़ गए। जीएमसी पहुंचे और अपने दोनों बच्चों को देखा तो जान में जान आई। सुखदेव के दोनों बच्चे खुशी और करण घायल जरूर हुए थे लेकिन हालत स्थिर है।
उन्होंने बताया कि रूट पर अकसर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं और उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होता है। न ही ट्रैफिक पुलिस और न ही परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है। अभिभावक मोहम्मद जावेद ने बताया कि यदि सड़क पर बीच-बीच में कहीं ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग का नाका हो तो चालकोें में कानून का डर हो लेकिन ऐसा नहीं है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार चालक और सह चालक भी घायल हैं और उनके स्वस्थ होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई होगी।
Trending Videos
अभिभावकों में बस के सहचालक, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के खिलाफ दिखा गुस्सा
राजोरी। राजोरी के ठंडीकस्सी में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल स्कूली विद्यार्थियों के जीएमसी में पहुंचते ही चीख पुकार और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घायल बच्चों के अभिभावक बच्चों की सलामती को लेकर परेशान नजर आए।
अभिभावकों में एक तरफ बस के सहचालक तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के खिलाफ भी गुस्सा था। ठंडीकस्सी निवासी सुखदेव ने बताया कि उनके 14 वर्षीय जुड़वां बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले थे लेकिन कुछ ही देर बाद जब बस के सड़क हादसे की खबर सुनी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। भागते भागते वह हादसे वाले स्थान पर पहुंचे। एक बच्चे की बाजू बस के टायर के नीचे दबी हुई थी और एक अन्य बच्चे की बाजू किसी व्यक्ति के हाथ में देखी तो होश उड़ गए। जीएमसी पहुंचे और अपने दोनों बच्चों को देखा तो जान में जान आई। सुखदेव के दोनों बच्चे खुशी और करण घायल जरूर हुए थे लेकिन हालत स्थिर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि रूट पर अकसर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं और उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होता है। न ही ट्रैफिक पुलिस और न ही परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है। अभिभावक मोहम्मद जावेद ने बताया कि यदि सड़क पर बीच-बीच में कहीं ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग का नाका हो तो चालकोें में कानून का डर हो लेकिन ऐसा नहीं है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार चालक और सह चालक भी घायल हैं और उनके स्वस्थ होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई होगी।

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद- फोटो : Samvad

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद- फोटो : Samvad

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद- फोटो : Samvad

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद- फोटो : Samvad

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद- फोटो : Samvad

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के घायल जिएमसी राजोरी मे उपचाराधीन फोटो स्रोत संवाद- फोटो : Samvad