{"_id":"690a674e8f19f9215e0ff812","slug":"rajauri-news-accident-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-105856-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: राजोरी में ओवरस्पीड मिनी बस पलटने से 26 स्कूली विद्यार्थी समेत 28 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: राजोरी में ओवरस्पीड मिनी बस पलटने से 26 स्कूली विद्यार्थी समेत 28 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के स्पॉट के फोटो स्रोत संवाद
विज्ञापन
गंभीर रूप से दो घायलों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया, एक बच्चे की कटी बाजू
वाहन को सहचालक चला रहा था, तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया जा रहा था
राजोरी। राजोरी में राजमार्ग पर मिनी बस पलटने से 28 लोग घायल हो गए। इनमें 26 स्कूली विद्यार्थी हैं। दो विद्यार्थियों को जीएमसी जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। एक बच्चे की दाहिनी बाजू कट गई है।
मिनी बस हादसे में घायल मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि मिनी बस जेके02एएम 8074 ठंडीकस्सी से राजोरी की ओर आ रही थी। उनके मुताबिक वाहन को उसका चालक नहीं बल्कि सहचालक चला रहा था। उसने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चला रखा था। वह ओवरस्पीड से मिनी बस दौड़ा रहा था।
शब्बीर के मुताबिक ठंडीकस्सी से कुछ किलोमीटर आगे निकले ही थे कि सामने से आ रहे एक वाहन को रास्ता देते समय सहचालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इससे मिनी बस सड़क पर ही पलट गई और इसमें सवार 26 विद्यार्थी समेत 28 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर राजोरी के डीसी अभिषेक शर्मा और एसएसपी गौरव सिवारकार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव एवं राहत कार्य तेज कराया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जीएमसी राजोरी में शिफ्ट कराया। यहां से गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय अलीजा कौसर पुत्री दिल मोहम्मद और 11 वर्षीय साकिब हुसैन पुत्र मोहम्मद जावेद दोनों निवासी ठंडीकस्सी को एयरलिफ्ट कर को जीएमसी जम्मू ले जाया गया।
जीएमसी राजोरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि दो छात्रों की नाजुक हालत देखते हुए डीसी राजोरी ने तत्काल मंडलायुक्त से संपर्क कर सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से जम्मू शिफ्ट करने का आग्रह किया। इसमें बाद दोनों को जीएमसी जम्मू शिफ्ट कर दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि अन्य घायलों की हालत स्थिर है।
साकिब की दाहिनी बाजू टूटी, पीठ पर भी गहरी चोट
जीएमसी जम्मू लाए गए साकिब हुसैन की हालत गंभीर है। दाहिनी बाजू मिनी बस के पहिये के नीचे आने से यह टूटकर अलग हो गई है। जीएमसी जम्मू अस्पताल प्रशासन के अनुसार उसकी पीठ पर भी गहरी चोट है। अलीजा के चेहरे पर चोट है। आर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डाॅ. अब्दुल गनी की निगरानी में दोनों का इलाज जारी है। वहीं, एक अन्य छात्र की भी बाजू बुरी तरह से कुचल गई है।
-- --
ये हैं घायल
मोबीन मुश्ताक, मोहित कुमार, रेहान चौधरी, साइमा कौसर, शाजिया अंजुम, साकिब अहमद, नजमा कौसर, शबनम कौसर, सारिका जबीन, शाहिद अली, साजिद हुसैन, खुशी शर्मा, करण शर्मा, अलीजा कौसर, शिराज अहमद, साजिद हुसैन, रबीया कौसर, पलक शर्मा, नगीना अख्तर, फैसल अहमद, मोहम्मद आरिफ, दिलशाद हुसैन, रोजिया कौसर, वाजिद हुसैन, अरिबा हनीफ, मजीब खान, कशिश देवी और साकिब हुसैन हादसे में घायल हुए हैं।
Trending Videos
वाहन को सहचालक चला रहा था, तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया जा रहा था
राजोरी। राजोरी में राजमार्ग पर मिनी बस पलटने से 28 लोग घायल हो गए। इनमें 26 स्कूली विद्यार्थी हैं। दो विद्यार्थियों को जीएमसी जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। एक बच्चे की दाहिनी बाजू कट गई है।
मिनी बस हादसे में घायल मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि मिनी बस जेके02एएम 8074 ठंडीकस्सी से राजोरी की ओर आ रही थी। उनके मुताबिक वाहन को उसका चालक नहीं बल्कि सहचालक चला रहा था। उसने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चला रखा था। वह ओवरस्पीड से मिनी बस दौड़ा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शब्बीर के मुताबिक ठंडीकस्सी से कुछ किलोमीटर आगे निकले ही थे कि सामने से आ रहे एक वाहन को रास्ता देते समय सहचालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इससे मिनी बस सड़क पर ही पलट गई और इसमें सवार 26 विद्यार्थी समेत 28 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर राजोरी के डीसी अभिषेक शर्मा और एसएसपी गौरव सिवारकार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव एवं राहत कार्य तेज कराया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जीएमसी राजोरी में शिफ्ट कराया। यहां से गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय अलीजा कौसर पुत्री दिल मोहम्मद और 11 वर्षीय साकिब हुसैन पुत्र मोहम्मद जावेद दोनों निवासी ठंडीकस्सी को एयरलिफ्ट कर को जीएमसी जम्मू ले जाया गया।
जीएमसी राजोरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि दो छात्रों की नाजुक हालत देखते हुए डीसी राजोरी ने तत्काल मंडलायुक्त से संपर्क कर सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से जम्मू शिफ्ट करने का आग्रह किया। इसमें बाद दोनों को जीएमसी जम्मू शिफ्ट कर दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि अन्य घायलों की हालत स्थिर है।
साकिब की दाहिनी बाजू टूटी, पीठ पर भी गहरी चोट
जीएमसी जम्मू लाए गए साकिब हुसैन की हालत गंभीर है। दाहिनी बाजू मिनी बस के पहिये के नीचे आने से यह टूटकर अलग हो गई है। जीएमसी जम्मू अस्पताल प्रशासन के अनुसार उसकी पीठ पर भी गहरी चोट है। अलीजा के चेहरे पर चोट है। आर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डाॅ. अब्दुल गनी की निगरानी में दोनों का इलाज जारी है। वहीं, एक अन्य छात्र की भी बाजू बुरी तरह से कुचल गई है।
ये हैं घायल
मोबीन मुश्ताक, मोहित कुमार, रेहान चौधरी, साइमा कौसर, शाजिया अंजुम, साकिब अहमद, नजमा कौसर, शबनम कौसर, सारिका जबीन, शाहिद अली, साजिद हुसैन, खुशी शर्मा, करण शर्मा, अलीजा कौसर, शिराज अहमद, साजिद हुसैन, रबीया कौसर, पलक शर्मा, नगीना अख्तर, फैसल अहमद, मोहम्मद आरिफ, दिलशाद हुसैन, रोजिया कौसर, वाजिद हुसैन, अरिबा हनीफ, मजीब खान, कशिश देवी और साकिब हुसैन हादसे में घायल हुए हैं।

राजोरी ठंडीकस्सी सड़क हादसे के स्पॉट के फोटो स्रोत संवाद