{"_id":"692b51aed37a01565100b74e","slug":"rajauri-news-accident-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106039-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: बरात के साथ जा रही कार-ऑटो में टक्कर, पति-पत्नी समेत 7 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: बरात के साथ जा रही कार-ऑटो में टक्कर, पति-पत्नी समेत 7 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Sun, 30 Nov 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
राजोरी सड़क हादसे का शिकर हुई कार और ऑटो का फोटो स्रोत पुलिस
विज्ञापन
राजोरी। राजोेरी जम्मू हाईवे स्थित राजोेरी के दलोगड़ा क्षेत्र में शनिवार की देर शाम आठ बजे बरात के साथ जा रही दो कारों में टक्कर से पति -पत्नी और बेटे समेत 7 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर जेके 11ए 7476 राजोरी से एक बरात के साथ सुंदरबनी के सियोट क्षेत्र की ओर जा रही थी जबकि सामने से आ रहे एक ऑटो नंबर जेके11एच 3090 के साथ आल्टो कार के साथ टककर हो गयी।
इस हादसे से दोनों वाहनों में सवार 7 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही राजोेरी पुलिस स्टेशन से एसएचओ राजोरी आबिद बुखारी पुलिस के लेकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जीएमसी राजोेरी में शिफ्ट किया गया। यहां उनका उपचार जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
डॉक्टर और जीएमसी राजोेरी के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जावेद इकबाल ने बताया कि जीएमसी में लाए गए घायलों मोहम्मद साजिद, मोहम्मद अफ़ज़ल, वकार अहमद, जावेद इकबाल, विशाल सासन उनकी पत्नी नीतू शर्मा और बेटा उत्कर्ष भार्गव का उपचार जारी है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आल्टो कर और ऑटो को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर जेके 11ए 7476 राजोरी से एक बरात के साथ सुंदरबनी के सियोट क्षेत्र की ओर जा रही थी जबकि सामने से आ रहे एक ऑटो नंबर जेके11एच 3090 के साथ आल्टो कार के साथ टककर हो गयी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हादसे से दोनों वाहनों में सवार 7 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही राजोेरी पुलिस स्टेशन से एसएचओ राजोरी आबिद बुखारी पुलिस के लेकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जीएमसी राजोेरी में शिफ्ट किया गया। यहां उनका उपचार जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
डॉक्टर और जीएमसी राजोेरी के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जावेद इकबाल ने बताया कि जीएमसी में लाए गए घायलों मोहम्मद साजिद, मोहम्मद अफ़ज़ल, वकार अहमद, जावेद इकबाल, विशाल सासन उनकी पत्नी नीतू शर्मा और बेटा उत्कर्ष भार्गव का उपचार जारी है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आल्टो कर और ऑटो को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजोरी सड़क हादसे का शिकर हुई कार और ऑटो का फोटो स्रोत पुलिस

राजोरी सड़क हादसे का शिकर हुई कार और ऑटो का फोटो स्रोत पुलिस