{"_id":"692ca0c5de5295960f09c75e","slug":"rajauri-news-lady-death-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106043-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: महिला की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: महिला की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
राजोरी। जिले के बुद्धल पुलिस थाने और ख्वास तहसील के गुंदा क्षेत्र में शनिवार देर शाम महिला रुबीना कोसर पत्नी मोहम्मद यासीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
महिला के मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। परिजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी हत्या हुई है और उसके पति ने उसको बेरहमी से मारा है। मृतक महिला के शरीर और चेहरे पर ऐसे निशान साफ दिखाई देते हैं। इससे साफ है कि उसकी हत्या की गयी है। मृतक महिला की एक बाजू और एक टांग टूटी हुई है और उसकी आंख के पास गहरी चोट का निशान है और नाक से रक्त बह रहा है। मायके वालों ने बताया कि उसके पति ने उसे लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा है और इससे उसकी मौत हुई है। वहीं बुद्धल पुलिस थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ एजाज हैदर ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कालाकोट के सरकारी अस्पताल में हुआ है और अब रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही करण पता चल पाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, जिले के मोगला क्षेत्र में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास एक पेड़ से लटका मिला है। जानकारी के अनुसार मोगला निवासी रशपाल सिंह शनिवार को घर से कहीं गया था लेकिन रात तक वापस घर नहीं लौटा। परिवार ने उसे अपने स्तर पर हर जगह तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी। वहीं, रविवार सुबह कुछ लोगों ने उसे घर से थोड़ी ही दूरी पर एक पेड़ से लटकता पाया। पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कालाकोट के सरकारी अस्पताल में किया गया है।
पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया है और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
महिला के मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। परिजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी हत्या हुई है और उसके पति ने उसको बेरहमी से मारा है। मृतक महिला के शरीर और चेहरे पर ऐसे निशान साफ दिखाई देते हैं। इससे साफ है कि उसकी हत्या की गयी है। मृतक महिला की एक बाजू और एक टांग टूटी हुई है और उसकी आंख के पास गहरी चोट का निशान है और नाक से रक्त बह रहा है। मायके वालों ने बताया कि उसके पति ने उसे लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा है और इससे उसकी मौत हुई है। वहीं बुद्धल पुलिस थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ एजाज हैदर ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कालाकोट के सरकारी अस्पताल में हुआ है और अब रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही करण पता चल पाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, जिले के मोगला क्षेत्र में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास एक पेड़ से लटका मिला है। जानकारी के अनुसार मोगला निवासी रशपाल सिंह शनिवार को घर से कहीं गया था लेकिन रात तक वापस घर नहीं लौटा। परिवार ने उसे अपने स्तर पर हर जगह तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी। वहीं, रविवार सुबह कुछ लोगों ने उसे घर से थोड़ी ही दूरी पर एक पेड़ से लटकता पाया। पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कालाकोट के सरकारी अस्पताल में किया गया है।
पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया है और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।